चुनाव आयोग की नयी कोशिश
अब ट्रैफिक सिग्नलों पर सुनायी देंगे जागरूकता के संदेश
कोलकाता : महानगर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नयी पहल की गयी है. कोलकाता के ट्रैफिक सिग्नलों पर अब लोग रवींद्र संगीत के अलावा मतदान को लेकर जागरूकता के संदेश भी सुनेंगे. इस योजना को शुरू करने के लिए चुनाव आयोग व कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के बीच पहले भी बैठक हुई थी. जानकारी के मुताबिक 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में हुए मतदान का प्रतिशत करीब 81.42 प्रतिशत था, जबकि कोलकाता में करीब 62.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
2011 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जहां पूरे राज्य में लगभग 84.53 प्रतिशत मतदान हुए, वहीं कोलकाता में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोग कर्मियों द्वारा लोगों से बातचीत की जा रही है और उन्हें मताधिकार प्रयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उन तमाम मुद्दों पर भी कार्य जारी है जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके. विगत चुनावों में इंटाली, अलीपुर, चौरंगी, जोड़ासांको विधानसभा इलाकों में मतदान कम होने के कारणों को भी सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया जारी है.