27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई: राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में जमा किया हलफनामा, कहा डेंगू से अब तक सिर्फ 19 की मौत

कोलकाता: राज्य सरकार ने डेंगू को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में हलफनामा जमा किया है. इसमें राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय गये नियमों के अनुसार ही उसने डेंगू के प्रतिरोध संबंधी कदम उठाये हैं. जनवरी, 2017 से अभी तक डेंगू से 19 लोगों की मौत हुई है, […]

कोलकाता: राज्य सरकार ने डेंगू को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में हलफनामा जमा किया है. इसमें राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय गये नियमों के अनुसार ही उसने डेंगू के प्रतिरोध संबंधी कदम उठाये हैं. जनवरी, 2017 से अभी तक डेंगू से 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 18,135 लोग इससे पीड़ित हुए हैं.
राज्य में 49 लोगों की डेंगू से मौत होने का दावा
शुक्रवार को न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय की खंडपीठ में डेंगू को लेकर दायर मामले के तहत राज्य सरकार ने हलफनामा जमा दिया. भाजपा के लीगल सेल की ओर से दायर मामले के वकील पार्थ घोष ने बताया कि अदालत में दायर मामले में सरकारी व गैर सरकारी रूप से 49 लोगों की डेंगू से मौत हुई है. राज्य सरकार केवल सरकारी अस्पतालों का हिसाब दे रही है. राज्य सरकार ने अपने हलफनामा में कहा कि डेंगू को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों व मंत्रियों ने बैठक भी की है. सितंबर में डेंगू का प्रकोप कम था, लेकिन बाद में मौसम में परिवर्तन कभी गर्म और कभी बारिश होने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से हर कदम उठाये जा रहे हैं.

आज सभी मामलों पर सुनवाई
उल्लेखनीय है कि डेंगू को लेकर हाइकोर्ट में कुल पांच मामले दायर किये गये हैं. कोर्ट द्वारा डेंगू से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई एकसाथ शुक्रवार को तय की गयी है. इसके पहले खंडपीठ ने राज्य सरकार को सात दिनों के अंदर हलफनामा जमा देने का निर्देश दिया था. खंडपीठ के निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने नियत समय पर खंडपीठ के समक्ष हलफनामा जमा दिया.
अधीर ने किया डेंगू प्रभावित देगंगा का दौरा, कहा : रोकथाम में फेल हो चुका है प्रशासन जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कोलकाता़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा के डेंगू प्रभावित इलाकों का दौरा किया़ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच ) को ज्ञापन भी सौंपा़ कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि ज्ञापन देकर लौटते समय देखा गया कि कई तृणमूल समर्थक गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे़ इसे लेकर तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. मामला बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा कर स्थिति को नियंत्रित किया़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने देगंगा के कार्तिकपुर स्वास्थ्य केंद्र जाकर वहां के स्थिति का जायेगा लिया़.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेंगू को रोकने में प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है. इसका नतीजा है कि केवल देगंगा में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है़ं अगर तृणमूल सरकार का यही हाल रहा, तो राज्य की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें