24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्बरता: उत्तर दिनाजपुर के आदिवासी समाज में फिर उबाल आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की हत्या, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

रायगंज: एक बार फिर आदिवासी समुदाय की छात्रा के साथ बर्बरता की घटना सामने आयी है. आठवीं कक्षा की एक छात्रा की नृशंस हत्या किये जाने की घटना से करणदिघी थानांतार्गत कादिरगछ में सनसनी व गहरा क्षोभ है. आशंका है कि हत्या से पहले छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. मृत छात्रा की […]

रायगंज: एक बार फिर आदिवासी समुदाय की छात्रा के साथ बर्बरता की घटना सामने आयी है. आठवीं कक्षा की एक छात्रा की नृशंस हत्या किये जाने की घटना से करणदिघी थानांतार्गत कादिरगछ में सनसनी व गहरा क्षोभ है. आशंका है कि हत्या से पहले छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. मृत छात्रा की पहचान ऋ तिका टुडू (13) के नाम से की गयी है. इस घटना को लेकर पूरे उत्तर दिनाजपुर जिले के आदिवासियों में आक्रोश है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात छात्रा अपने घर पर ही थी. उसके पिता निकटवर्ती गांव की रासपूजा अनुष्ठान में शामिल होने गये थे. एक स्थानीय हाइ स्कूल की छात्रा ऋ तिका रात को अपने बिस्तर पर ही सो रही थी. लेकिन अगली सुबह देखा गया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. उसके गले पर निशान स्पष्ट दिखायी दे रहा था. बाद में देखा गया कि बगल का लीची बागान अस्त-व्यस्त हाल में था. इससे अनुमान किया जाता है कि ऋतिका से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. हत्या के बाद उसे उसके बिस्तर पर रख दिया गया. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. करणदिघी थाना पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है.
ऋतिका टुडू के पिता भुटका टुडू और मां आरती टुडू ने बताया कि उनकी फूल सी बच्ची को लोगों ने बलात्कार कर मार दिया है. इस बारे में आदिवासी समन्वय समिति के जिला सचिव सैमुअल मार्डी ने बताया कि यदि इस घृणित अपराध के लिये दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो आदिवासी समाज विरोध आंदोलन शुरू करेगा. वहीं, करणदिघी थाना के आइसी गौतम चक्रवर्ती इस बारे में कुछ कहने से बचते दिखे.
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनों में उत्तर दिनाजपुर में आदिवासी समाज की महिलाओं पर जुल्म की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. रायगंज शहर में तीन आदिवासी युवतियों के अपहरण व दुष्कर्म से आदिवासी समाज उबल उठा था. इसके बाद आदिवासियों ने शहर में भीषण आगजनी व तोड़फोड़ की थी. इस घटना के बाद फिर से आक्रोश भड़कने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें