27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार होगी सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत

कोलकाता : केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आखिरकार हावड़ा व सियालदह स्टेशनों में महीनों से खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कर फिर से उन्हें चालूकर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना व गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने […]

कोलकाता : केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आखिरकार हावड़ा व सियालदह स्टेशनों में महीनों से खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कर फिर से उन्हें चालूकर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना व गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए यहां तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ायी गयी है.

इसके साथ ही अवैध हथियार व जाली नोटों के कारोबार को रोकने के लिए एक स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच का गठन किया गया है और दोनों स्टेशनों पर ब्लैक कमांडो को तैनात किया गया है. इसके साथ-साथ ट्रेनों में तलाशी के लिए विशेष स्कॉट का गठन किया गया है. गौरतलब है कि हावड़ा व सियालदह स्टेशनों के माध्यम से रोजाना लगभग 38 लाख लोग महानगर आते हैं. इतनी बड़ी जनसंख्या की सुरक्षा भी एक चुनौती है.

नजरदारी के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब थे. सिर्फ सियालदह स्टेशन पर कुल 32 सीसीटीवी कैमरे थे, जिनमें से 21 खराब पड़े हुए थे.

इन सबकी मरम्मत कर फिर से उन्हें लगा दिया गया है. हावड़ा स्टेशन पर लगे सभी 68 कैमरों को चालू कर दिया गया है.

सियालदह स्टेशन पर 12 अतिरिक्त कमांडो तैनात किये गये हैं. इसके अलावा रेल पुलिस की संख्या भी 127 से बढ़ा कर 150 कर दी गयी है. जाली नोट व काला धन लाने से रोकने के लिए बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र गेदे व बनगांव में नजरदारी बढ़ायी गयी है. इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाने के लिए विशेष स्कॉट बनाया गया है, जिसमें 10-12 लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें