इस मौके पर संयंत्र के कर्मियों ने केंद्रीय सतर्कता आयोग की वेबसाइट पर ई-शपथ भी ली. इसके बाद कार्यपालक निदेशक (संकार्य), कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), कार्यपालक निदेशक (परियोजना), कार्यपालक निदेशक (वित्त व लेखा) कार्यालय के कर्मियों ने भी शपथ ली.
इसके अलावा नगर सेवा विभाग, बर्नपुर अस्पताल, कंप्यूटर विभाग, कॉन्ट्रैक्ट सेल जैसे विभागों में भी शपथ दिलायी गयी. भ्रष्टाचार के जड़ से उन्मूलन के लिए विभाग ने संयंत्र द्वारा संचालित स्कूलों में एथिक्स क्लब का भी गठन किया गया है. कार्यक्रम में उक्त क्लब के बच्चों को भी शामिल किया जायेगा. तीन नवंबर को कांफ्लुएंस प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में थीम विषय के ऊपर नाटक व अन्य जागरूकता विषयक कार्यक्रम भी किये जायेंगे.