27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले बिहार के पीएचईडी मंत्री, बिहार में अब कायम हुआ कानून का राज

कोलकाता : बिहार सरकार में जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के मंत्री व बिहार भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता विनोद नारायण झा तीन दिवसीय दौरे पर महानगर आये हुए हैं. सोमवार को वह पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न प्रमुख जलशोधन व जन वितरण केंद्रों का दौरा करेंगे. इसके बाद यहां के पीएचइडी विभाग के मंत्री व अधिकारियों से […]

कोलकाता : बिहार सरकार में जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के मंत्री व बिहार भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता विनोद नारायण झा तीन दिवसीय दौरे पर महानगर आये हुए हैं. सोमवार को वह पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न प्रमुख जलशोधन व जन वितरण केंद्रों का दौरा करेंगे. इसके बाद यहां के पीएचइडी विभाग के मंत्री व अधिकारियों से मिल कर बंगाल में पेयजल वितरण की व्यवस्था व प्रक्रिया की जानकारी लेंगे. उनसे प्रभात खबर ने विशेष बातचीत की.
प्रश्न : बिहार में एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद क्या बदलाव आया है?
उत्तर : बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए भाजपा ने जदयू के साथ मिल कर एनडीए की नयी सरकार बनायी है. लालू यादव के रहते कानून के राज की कल्पना नहीं की जा सकती थी, क्योंकि लालू और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उनका एक हाथ राजवल्लभ यादव जैसे दुष्कर्म के आरोपी हैं तो दूसरा हाथ शहाबुद्दीन जैसे अपराधी. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमने सरकार बनायी है. राजद के साथ पिछले दो साल में नीतीश कुमार तंग आ गये थे. उन्होंने बिहार के मोडेरेट विकास के लिए सरकार बनायी थी. किसी परिवार के विकास के लिए नहीं. इसीलिए उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लिया. हमने पिछली एनडीए सरकार के रिकार्ड को आधार बना कर साथ दिया. अब बिहार में जो विकास थम गया था, हर क्षेत्र में वह दिखने लगा है. जो अपराध बढ़ गया था, उस पर अंकुश लगा है. शराबबंदी के बाद हम सामाजिक बुराइयों को लेकर बड़ा अभियान छेड़ने की योजना बना रहे हैं. इसमें बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आंदोलन शुरू करना है. कानून को सशक्त व व्यावहारिक बनायेंगे. अगर किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी पर दहेज लेने का दोष सिद्ध होता है तो उसे तुरंत पद से हटाया जायेगा और कानूनी कार्रवाई होगी.
प्रश्न : पदभार संभालने के बाद आपने क्या प्रमुख कार्य किये?
उत्तर : हम किसी भी हाल में अगले तीन सालों में हर घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. हमने त्वरित कई निर्णय लिये हैं. हम अब स्टैंड वाटर पोस्ट नहीं लगायेंगे, जिससे पानी सड़कों पर बहता था. अब राज्य सरकार के रुपये से बड़ी-बड़ी पानी की टंकी (जल मीनार) नहीं बनायी जायेगी. अब वार्ड स्तर पर आठ मीटर प्लेटफॉर्म पर प्लास्टिक टैंक बिठा कर इसके जरिये घर-घर नल से पेयजल वितरित किये जायेंगे. इसके तहत प्रति परिवार में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल रोज मुहैया कराया जायेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. 2200 वार्ड के लिए टेंडर भी जारी कर दिये गये हैं. इसके साथ ही अभी सिमरिया में कुंभ लगा हुआ है. वहां हमारे विभाग ने 500 शौचालय और 250 चापा कल लगवाये हैं. मेला-आपदा के समय हमारा विभाग तत्पर रहता है. बाढ़ के दौरान शिविरों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था से हमारी काफी प्रशंसा हुई.
प्रश्न : बंगाल दौरे की कोई खास वजह ?
उत्तर : पश्चिम बंगाल दौरा मुख्य रूप से यहां की सरकार की जल वितरण प्रणाली और योजनाओं को समझना है. इसके तहत सोमवार सुबह न्यूटाउन स्थित पंपिंग स्टेशन सहित कुछ जलशोधन व जलवितरण केंद्रों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही यहां के पीएचईडी विभाग की ओर से एक प्रेजेंटेशन में भाग लेंगे. कारगर योजनाओं को बिहार में क्रियान्वित करेंगे.
मेरे गृह जिला मधुबनी में 47 जलमीनार (पानी टंकी) हैं. इसके आसपास के वाशिंदों के घर में अगले महीने तक नल से जल पहुंचाने की व्यवस्था कर दी जायेगी. साथ ही वर्ल्ड बैंक की योजनाओं से मधुबनी को जोड़ने की भी योजना है.
प्रश्न : क्या बंगाल में भाजपा सत्ता में आयेगी ?
उत्तर : बंगाल और केरल में भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है. इन राज्यों में जिस तरह से भाजपा का वोट बढ़ रहा है, वह चौंकानेवाला है. उत्तर प्रदेश, असम और अन्य राज्यों की तरह बंगाल और केरल में भी भाजपा की सरकार बनेगी. यह बंगाल का दुर्भाग्य है कि जिस तरह माकपा के राज में विरोधियों को कुचलने का काम किया जाता था. उसी प्रक्रिया को ममता बनर्जी भी अपना रही हैं. माकपा राज में जब वह स्ट्रेचर पर संसद भवन पहुंची थीं तो हमें बहुत कष्ट हुआ था. आज वही ममता बनर्जी उसको दोहरा रही हैं.
प्रश्न : मिथिलांचल राज्य की मांग का आप समर्थन करते हैं ?
उत्तर : हमें खुशी होती है कि मैथिल व प्रवासी मैथिल अपनी संस्कृति के लिए, भाषा के लिए पूरे देश में संघर्षरत हैं. सांस्कृतिक चेतना के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं. यह आवश्यक भी है, क्योंकि ग्लोबलाइजेशन के दौर में छोटी-छोटी संस्कृति पर खतरा है.
जहां अलग राज्य का सवाल है. हम नहीं चाहते कि बिहार का और कोई विभाजन हो. भाजपा ने अब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में मैं इस पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. यहां के मिथिलावासी से कहना चाहूंगा कि वह यहां की सरकार के कार्य में मदद करें और जड़ों से भी न टूटे. अपनी भाषा और संस्कृति को बचाये रखने के लिए संघर्षरत रहें.
मुकुल पर उदारता से विचार करेगी भाजपा
तृणमूल कांग्रेस पूर्व हेवीवेट नेता मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इस मुद्दे पर मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मुकुल राय बंगाल के बड़े नेता हैं. जहां तक घोटालों में शामिल होने की बात है तो पूरी सरकार ही घोटालों में शामिल है. ममता बनर्जी तक इसकी छीटें गयी हैं. मुकुल राय अगर निर्णय कर लेते हैं और भाजपा में आना चाहेंगे तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राज्य नेतृत्व से परामर्श कर फैसला लेगा. कोई भी अगर भाजपा में शामिल होना चाहता है तो पार्टी उदारता से विचार करती है. जिस तरह से जनता का रुख भाजपा की ओर हुआ है, ऐसे में आगे तो और भी बड़े नेता भाजपा से जुड़ेंगे.

मधुबनी पेंटिंग्स रिसर्च इस्टीट्यूट खोलेगी सरकार
श्री झा ने कहा कि हमारी सरकार के लिए मधुबनी पेंटिंग्स बहुत महत्वपूर्ण है. हमने मधुबनी पेंटिंग्स रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलने का संकल्प लिया है, ताकि इस कला को बचाया जा सके. इसके लिए जमीन खोजी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कला के प्रसार के लिए प्रयासरत हैं. वह देशी-विदेशी मेहमानों का स्वागत मधुबनी पेंटिंग देकर करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें