Advertisement
कोलकाता : नेत्रहीन होकर भी आइटी स्टार्टअप कंपनी चला रही हैं शंपा घोष
भारती जैनानी कोलकाता : मन में अगर ठान लिया जाये तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. बस, लक्ष्य पाने के लिए बुलंद हौसले व दृढ़ निश्चय की जरूरत है. इसी जज्बे के साथ कोलकाता में अपना कारोबार चला रही है, 32 वर्षीय नेत्रहीन शंपा घोष. शंपा घोष का जन्म एक साधारण बच्चे की तरह ही […]
भारती जैनानी
कोलकाता : मन में अगर ठान लिया जाये तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. बस, लक्ष्य पाने के लिए बुलंद हौसले व दृढ़ निश्चय की जरूरत है. इसी जज्बे के साथ कोलकाता में अपना कारोबार चला रही है, 32 वर्षीय नेत्रहीन शंपा घोष. शंपा घोष का जन्म एक साधारण बच्चे की तरह ही हुआ लेकिन 6 साल की उम्र में उसकी आंख की रोशनी चली गयी. उन्हें निसटैगमस नामक बीमारी हो गयी.
इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.14 साल की उम्र तक आंखों में रोशनी नहीं होने के कारण उसका जीवन अंधकारमय हो गया. इस परिस्थिति में भी उसने कभी हिम्मत नहीं हारी. आर्थिक परेशानी के बाद भी ग्रेजुएट किया. ग्रेजुएट करने के बाद कंप्यूटर का एक बेसिक कोर्स किया.
आज शंपा कोलकाता की एक आइटी स्टार्ट अप कंपनी ईवाइज कनसलटेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (कोलकाता) की निदेशक व चैयरमैन है. इस कंपनी में उसके साथ 12 ट्रेंड युवा काम कर रहे हैं. नेत्रहीन होकर भी वह न केवल खुद आत्मनिर्भर बनी बल्कि 12 युवाओं को रोजगार दिया, यही उसकी कामयाबी है. इस कारोबार से उसे सालाना लगभग 3 लाख रुपये की बचत होती है. उसके साथ अभी 10-12 युवा काम कर रहे हैं, जो तकनीकी रूप से पूरी तरह दक्ष हैं. शंपा उनको गाइड करती है व बिजनेस के गुर सिखाती हैं.
अपनी धुन की पक्की इस लड़की का कहना है कि जब उसे पता चला कि नेत्रहीनों के लिए भी बेसिक कंप्यूटर सीखने की सुविधा है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने वह सीखा व कारोबार के लिए पूरा अध्ययन किया. कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक कोर्स किया. एमवे अपोरचुनिटी फाउंडेशन की मदद से उसने यह ट्रेनिंग पूरी की. इसमें 78 प्रतिशत अंकों के साथ कामयाबी हासिल की. यहीं से उसके सपने को एक शेप मिला. अब वह अपने जैसे ही नेत्रहीन युवाओं के लिए एक ऐसा सेंटर स्थापित करना चाहती है, जहां नयी टेक्नोलोजी के साथ वे एक ही छत के नीचे कंप्यूटर का बेसिक व एडवांस्ड कोर्स सीख कर आत्मनिर्भर बन सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement