उनके निधन पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने भी गिरिजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने भी ट्विट पर उनके निधन को संगीत जगत के लिए सबसे शोक का दिन बताया है.
उनका शव पीस हेवन में रखा गया था. मंगलवार को बीएम बिड़ला अस्पताल में हिंदुस्तानी ध्रुपदी संगीत की महारानी गिरिजा देवी ने अपनी अंतिम सांस ली थी. बुधवार को ‘पीस हेवन’ से सुबह 11 बजे महानगर के आइटीसी संगीत रिसर्च अकादमी में बुधवार को लाया गया, जहां संगीत से जुड़े लोगों की भारी भीड़ ने अपने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को बनारस ले जाया जायेगा. वहीं उनके अंतिम संस्कार किया जायेगा.