कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और सबको साथ लेकर चलने में यकीन करती हैं. पर्व और त्यौहार लोगों को एक-दूसरे से मिलने और जुड़ने का मौका देते हैं, जिसका मैं सम्मान करती हूं. इसलिये जगद्धात्री पूजा के मौके पर मैं हर साल बड़ाबाजार आती हूं, ताकि सबसे मिलना हो जाये.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को द पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन समारोह समिति की ओर से आयोजित जगद्धात्री पूजा के उदघाटन मौके पर पहुंचीं. उन्होंने लोगों को छठ पूजा की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि मैं किसी में भेदभाव नहीं करती, इसलिए बिहार के लोगों के महापर्व छठ के मौके पर दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की. बिहार में यह महापर्व है, तो हमलोग पीछे क्यों रहें.
मैं खुद गंगा घाटों पर जाती हूं और पूजा में शामिल होती हूं. पोस्ता में पूजा की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की परंपरा को जिस तरह से यहां के पंडालों में उतारा गया है और मूर्ति जितनी भव्य है, उसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है. इसी तरह से लोगों में एकदूसरे से जुड़ाव होता है. सब लोग अपनी परंपरा और रीति-रिवाज अपने तरीके से निभायें और शांति के साथ आपसी प्रेम बढ़ायें, यही वह चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी हैं. उनके लिए सभी समान हैं. इसलिये वह दुर्गा पूजा और काली पूजा में जाती हैं, तो ईद में भी जाती हैं. बड़ा दिन भी मनाती हैं. यही हमारी संस्कृति है. बंगाल का गौरवशाली अतीत भी है, जो सबको अपना लेना जानता है. इसमें वह भेदभाव नहीं करतीं.
इसके बाद मंत्रोचारण करते हुए ममता बनर्जी कहा : मैं प्रर्थना करती हूं कि सभी लोग कुशलपूर्वक रहें. इस मौके पर कोलकाता के मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी, मलय घटक, शशि पांजा, अरूप राय के अलावा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विवेक गुप्ता, विधायक स्मिता बक्शी व नयना बंद्योपाध्याय के अलावा कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार भी मंच पर मौजूद थे. पूर्व विधायक संजय बक्सी और युवा के नेता सौम्य बक्सी के साथ स्वपन बर्मन, तपन राय व सौमेंद्रनाथ राय (फुन्नु) समेत बड़ाबाजार इलाके के तृणमूल कांग्रेस के तरीबन सभी स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सुंदर अग्रवाल, सीतानाथ घोष, विश्वनाथ अग्रवाल, सतीश कुमार गोयल, अरुण कुमार केडिया, चंदन चक्रवर्ती, पवन मोदी, गौतम गुप्ता, समीर पाल, संदीप कुमार अग्रवाल के अलावा राजेंद्र चोपड़ा, हरन चंद्र कुंडू, हनुमान प्रसाद झंवर, राकेश कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार जालान, संदीप पाल, प्रमोद कुमार क्याल, स्वपन कुमार साहा, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, प्रणव हाल्दर, सुनील भोजनगरवाला, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, निर्मल रामपुरिया, सोमेन पोद्दार ने उदघाटन समारोह को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.