सिलीगुड़ी: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के गाइड लाइन और दार्जिलिंग जिला प्रशासन के फरमान के बाद सिलीगुड़ी में महानंदा में छठ पूजा को लेकर हो रही कानूनी अड़चनों और विवादों को दूर करने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्री गौतम देव ने हाल ही में एसजेडीए और प्रशासन के सहयोग से निगम क्षेत्र के पांच नंबर वार्ड के महानंदा नदी किनारे मां संतोषी छठ पूजा घाट से नौका घाट तक पूजा आयोजन के लिए साढ़े तीन किमी लंबी छठ घाट बनाने का एलान किया था.
लेकिन रविवार को सिलीगुड़ी में डीएम जयसी दासगुप्त द्वारा मीडिया में दिये गये टिप्पणी पर सोमवार को श्री देव बौखला उठे. उनका साफ कहना था कि डीएम ने क्या कहा, क्या नहीं कहा, उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. मां संतोषी घाट से नौका घाट तक साढ़े तीन किमी तक अस्थायी घाट के अलावा फूलबाड़ी के पास एक और छठ पूजा घाट का निर्माण एसजेडीए कर रही है. जिसका मुआयना करने कल वह स्वयं जायेंगे.
मंत्री गौतम देव का दावा है कि केवल मां संतोषी घाट ही नहीं बल्कि सिलीगुड़ी और इसके आस-पास में जितने भी 55 से अधिक छठ पूजा घाट हैं सभी जगहों पर प्रशासन स्थानीय छठ पूजा कमेटी के सहयोग से घाटों, नदियों की साफ-सफाई के अलावा बिजली-लाइट, सुरक्षा व आपातकालीन समुचित व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है.
एसजेडीए के अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम, सिलीगुड़ी महकमा परिषद, पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन विभाग व अन्य सभी संबंधित दफ्तर पूजा आयोजन को लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं. वह आज शहर के एयरव्यू मोड़ के सटे महानंदा नदी के तट लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सिलीगुड़ी के एसडीओ सिराज दानेश्वर, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस, खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी के प्रभारी सुबोल दत्त के अलावा कई आला अधिकारी भी मौजूद थे.
इस दौरान श्री देव ने लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट के छठ पूजा आयोजक कमेटी के कर्ताधर्ता अधिवक्ता अत्रिदेव शर्मा, करण वीर सिंह, गणेश त्रिपाठी, ब्रिज किशोर प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर घाट निर्माण की विस्तृत जानकारी ली. अत्रिदेव शर्मा ने मंत्री महोदय को डीएम साहिबा से मिले निर्देश के आधार पर छठ व्रतियों के लिए तीन कतार में घाट बनाने और पीछे कतार वाले छठ व्रतियों को नदी तक पहुंचने में असुविधा न हो इसके लिए कुछ-कुछ दूरी पर रास्ता निकाले जाने की भी विस्तृत जानकारी दी.
पूजा आयोजन को लेकर शहर में प्रचार-प्रसार
समाजसेवी मनोज वर्मा की सलाह पर एसडीओ सिराज दानेश्वर ने कुछ ही घंटों के बाद पूरे शहर में छठ पूजा को लेकर माइकिंग के जरिये प्रचार-प्रसार करवाना शुरु कर दिया. श्री दानेश्वर का कहना है कि छठ पूजा को लेकर किसी को भी आतंकित होने व घबराने की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कुछ कथित लोगों से पूजा को लेकर गलत अफवाहें न फैलाने की भी गुजारिश की. श्री दानेश्वर का कहना है कि सभी छठ व्रती नदी में जाकर अपने परंपरागत तरीके से लोक आस्था के इस पर्व को पूरे सिद्दत के साथ मना सकते हैं. लेकिन एनजीटी का गाइड लाइन भी उन्हें मानने की जरुरत है.
समाजसेवी मनोज वर्मा की मंत्री के साथ बहस
छठ घाट का मुआयना करने लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर मंत्री गौतम देव जैसे ही पहुंचे उसी दौरान छठ पूजा करने वालों का हुजूम उनके सामने उमड़ पड़ा. उनकी अगुवायी कर रहे समाजसेवी सह तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के युवा नेता मनोज वर्मा का छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों व पूजा करनेवाले श्रद्धालुओं में फैल रही भ्रम पर जमकर बहस हुयी. श्री वर्मा का कहना था कि एनजीटी के निर्देश का सभी तहे दिल से सम्मान करते हैं. लेकिन मंत्री महोदय का एक बयान और जिला प्रशासन का अलग बयान इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी अलग से बयानबाजी के बाद छठ पूजा करनेवाले इस तरह आतंकित हो उठे हैं कि वे महानंदा में छठ पूजा करने की दूर की बात घाट बनाने तक में घबराने लगे हैं. हालांकि श्री वर्मा के बातों का मंत्री महोदय ने अधिक तवज्जो नहीं दिया लेकिन एसडीओ सिराज दानेश्वर ने तत्परता दिखायी.