मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्तूबर को ही भाजपा के केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय का संवाददाता सम्मेलन होनेवाला है. इसी दिन मुकुल राय को भाजपा में शामिल किया जाना था. लेकिन भाजपा प्रदेश मुख्यालय में इस बात की कोई तैयारी नहीं दिख रहा है. मुकुल के बारे में प्रदेश भाजपा के कोई नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जो भी फैसला होगा वह केंद्रीय नेतृत्व को पता है. इधर, मुकुल राय भी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में मुकुल राय को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
Advertisement
नवंबर में भाजपा में शामिल होंगे मुकुल !
कोलकाता: भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय नवंबर के पहले सप्ताह में भाजपा में शामिल किये जा सकते हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के […]
कोलकाता: भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय नवंबर के पहले सप्ताह में भाजपा में शामिल किये जा सकते हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद मुकुल राय के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जा सकती है.
मामले की जानकारी रखनेवाले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो मुकुल नवंबर के पहले हफ्ते में हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्हें कोलकाता या नयी दिल्ली में किसी भी जगह पार्टी में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस पर श्री राय की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते तक श्री राय को पार्टी में शामिल करने को लेकर बंटी हुई भाजपा की राज्य इकाई, शीर्ष नेताओं की इच्छा के आगे झुक गयी है.
24 को भाजपा में शामिल होने की थी संभावना
कोलकाता. मुकुल राय के 24 अक्तूबर को भाजपा में शामिल होने की संभावना जतायी जा रही थी. चर्चा यह थी कि इसी दिन कोलकाता में पांच केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल होंगे. लेकिन मौजूदा दौर में जो माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि फिलहाल 24 अक्तूबर को मुकुल के भाजपा में शामिल होने की संभावना नहीं के बराबर है. क्योंकि अभी तक दिल्ली से कोई संकेत प्रदेश भाजपा के नेताओं को नही मिला है. लिहाजा अटकलों को दौर शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement