27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी रह-रह कर बारिश की संभावना

कोलकाता : दीपावली के बाद अब भाई दूज में भी रह-रह कर बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से शनिवार को भी महानगर के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के साथ दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना के बारासत, हावड़ा, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर व नदिया […]

कोलकाता : दीपावली के बाद अब भाई दूज में भी रह-रह कर बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से शनिवार को भी महानगर के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के साथ दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना के बारासत, हावड़ा, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर व नदिया जिले में लगातार बारिश होने की संभावना है.

बारिश का कारण ओडिशा के समुद्री तट से उठा निम्न चाप बताया जाता है. दीपावली के दिन दमदम, कांकुरगाछी, पार्क सर्कस, सेंट्रल एवेन्यू, एजेसी बोस रोड के अलावा मध्य कोलकाता के विभिन्न स्थानों में भी भारी जलजमाव देखा गया था. राज्य सरकार की ओर से नवान्न में इस स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम खोला गया है, जो महानगर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों की स्थिति पर नजर रखे हुए है. साथ ही विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

नामखाना में टूटा बांध, आसपास के इलाके जलमग्न
दक्षिण 24 परगना के नामखाना इलाके में भारी बारिश के बाद बांध के टूट जाने से आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया. गुरुवार की रात को नामखाना के नारायणपुर चतुर्थ घेरी इलाके में बांध के टूटने से आस-पास के पूरे इलाकों में पानी भर गया. इसका प्रभाव समुद्र पर भी पड़ा है. इसकी वजह से समुद्र में भी उफान दिख रहा है. समीप के गोवर्धनपुर, मौसमी द्वीप, बकखाली के अलावा अन्य स्थानों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. लोगाें ने जिला प्रशासन से तत्काल ही सहायता प्रदान करने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की आेर से किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं करायी गयी थी. प्रशासन सूत्रों के अनुसार जल्दी ही उनकी ओर से राहत कार्य शुरू किया जायेगा. जिला प्रशासन का अापदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें