इस विषय में कुछ प्रिंसिपलों का कहना है कि सरकार नये कार भत्ते व टेलीफोन खर्चे के रूप में अतिरिक्त फंड प्रदान करे, ताकि उनको कोई वित्तीय समस्या न उठानी पड़़े इसके लिए शीघ्र ही एक बैठक किये जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि कॉलेज प्रिंसिपलों को बहुत जल्दी मासिक कार भत्ते के रूप में 6,000 रुपये व टेलीफोन खर्चे के रूप में 1,000 रुपये दिये जाने की घोषणा की गयी है. लेकिन इसके लिए कॉलेजों को कोई अतिरिक्त सहायता देने की व्यवस्था नहीं की गयी है.
इस विषय में पश्चिम बंगाल प्रिंसिपल्स काउंसिल के अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य ने कहा कि बहुत शीघ्र उच्च शिक्षा मंत्री के साथ काउंसिल की एक बैठक की जायेगी. इसमें कुछ कॉलेजों में चल रहे वित्तीय संकट व उसके समाधान पर बातचीत की जायेगी. हरेक कॉलेज के प्रिंसिपल को कार भत्ता व टेलीफोन का खर्चा समान रूप से मिलना चाहिए. ऐसा नहीं कि किसी को मिले व किसी को इस सुविधा से वंचित होना पड़े. इसमें पूरी समानता होनी चाहिए.