27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : जो बंगाल कर सकता है, दूसरा कोई नहीं : ममता बनर्जी

सीएम ने पूजा कमेटियों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान से नवाजा सीएम ने क्लबों की भूमिका की सराहना की कोलकाता : मुख्यमंत्री ने एक साथ शांतिपूर्वक तरीके से दुर्गा पूजा और मोहर्रम मनाने के लिए राज्यवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि जिस सुंदर तरीके से आपलोगों ने दुर्गा पूजा और मोहर्रम मनाया, उससे […]

सीएम ने पूजा कमेटियों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान से नवाजा
सीएम ने क्लबों की भूमिका की सराहना की
कोलकाता : मुख्यमंत्री ने एक साथ शांतिपूर्वक तरीके से दुर्गा पूजा और मोहर्रम मनाने के लिए राज्यवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि जिस सुंदर तरीके से आपलोगों ने दुर्गा पूजा और मोहर्रम मनाया, उससे एक बार फिर ये साबित हो गया कि जो बंगाल कर सकता है, वह कोई नहीं कर सकता है. नजरुल मंच में आयोजित विश्व बांग्ला शारद सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 25-30 वर्ष में दुर्गा पूजा-बकरीद या दुर्गा पूजा-मोहर्रम एक साथ आते हैं.
आखिरी बार 1982 में दुर्गा पूजा आैर मोहर्रम एक साथ आये थे, लेकिन इस बार क्लबों ने जिस तरह पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग किया, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. विरोधियों पर निशाना साधते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि अगर मोहर्रम आैर गणपति पूजा एक साथ होते, तो महाराष्ट्र सरकार संभाल नहीं पाती. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि काफी साजिशें भी हुईं. अफवाहों का बाजार भी गर्म किया गया. काफी कुप्रचार किया गया.
पर जिस तरह से आपलोगों ने संभाला आैर सहयोग किया, उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता है. उत्सव वही है, जिसमें सभी धर्म के लोग आपस में मिलते हैं. यह दिलों का बंधन होता है. इस बार पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में विदेशी कोलकाता आये. जिलों से भी भारी संख्या में दर्शक कोलकाता पहुंचे थे. आपने ही उन सब को संभाला.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल पंडाल, मूर्ति, थीम व भावना का नाम नहीं है. इसके पीछे महीनों की मेहनत व कड़ी लगन होती है. साथ ही करोड़ों का निवेश भी होता है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महानगर, आसपास के जिलों, देश के अन्य राज्यों व विदेशों की कई चुनिंदा पूजा कमेटियों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान से पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर विमान बनर्जी, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, खेल मंत्री अरूप विश्वास, आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान, दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, महिला व कल्याण राज्य मंत्री शशि पांजा, सूचना व संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन, कषि विपणन मंत्री अरूप राय, मुख्य सचिव मलय दे, गृह सचिव अत्री भट्टाचार्य, कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार आदि भी उपस्थित थे.
विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर का उदघाटन आज
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को उत्तर भारत के सबसे बड़े सम्मेलन केंद का उदघाटन करेंगी. 3000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में एक होटल, रेस्तरां, जिम, लाइब्रेरी भी बनायी गयी है.
राजारहाट में बने इस सम्मेलन केंद्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कई हॉल भी बनाये गए है. उदघाटन के साथ ही यहां राज्य सरकार की ओर से विजया सम्मेलनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य के नामचीन उद्योगपतियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग के विशिष्ट लोग शामिल होंगे.
कार्यक्रम की मेजबानी स्वयं मुख्यमंत्री करेंगीं. ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद विजया सम्मेलनी कार्यक्रम की शुरुआत की थी, इसके द्वारा उनका लक्ष्य उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें