27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकबाल अहमद के दफ्तर में सीबीआइ की तलाशी

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम मंगलवार को इस मामले में जुड़े आरोपी डिप्टी मेयर इकबाल अहमद के दफ्तर पहुंची. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक न्यू मार्केट के निकट एमएलए हॉस्टल के पास मौजूद उनके दफ्तर में सीबीआइ अधिकारियों ने तकरीबन दो घंटे तक जांच की. इस दौरान आसपास मौजूद […]

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम मंगलवार को इस मामले में जुड़े आरोपी डिप्टी मेयर इकबाल अहमद के दफ्तर पहुंची. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक न्यू मार्केट के निकट एमएलए हॉस्टल के पास मौजूद उनके दफ्तर में सीबीआइ अधिकारियों ने तकरीबन दो घंटे तक जांच की. इस दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों से भी अधिकारियों ने पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक नारद स्टिंग कांड के दौरान रुपयों की लेनदेन जिस कमरे में हुई थी, वहां की भी तस्वीर खींची गयी.

इसके बाद स्टिंग के सिलसिले में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल जिन-जिन स्थानों पर गये थे, जिन लोगों से उस समय मिलकर बात किये थे. सभी से सीबीआइ के जांच अधिकारियों की टीम ने सवाल-जवाब किये. पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गयी. अधिकारियों का कहना है कि स्टिंग के दौरान मैथ्यु सैम्युअल के पूरे क्रियाकलाप का नाट्य रूपांतरण किया जा रहा है, जिससे अदालत में इस मामले की जांच की सुनवाई के दौरान सबूतों का अभाव न हो सके.

अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान डिप्टी मेयर इकबाल अहमद ने उन्हें सहयोग किया है. इस पूरी जांच प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें