इसके बाद स्टिंग के सिलसिले में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल जिन-जिन स्थानों पर गये थे, जिन लोगों से उस समय मिलकर बात किये थे. सभी से सीबीआइ के जांच अधिकारियों की टीम ने सवाल-जवाब किये. पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गयी. अधिकारियों का कहना है कि स्टिंग के दौरान मैथ्यु सैम्युअल के पूरे क्रियाकलाप का नाट्य रूपांतरण किया जा रहा है, जिससे अदालत में इस मामले की जांच की सुनवाई के दौरान सबूतों का अभाव न हो सके.
अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान डिप्टी मेयर इकबाल अहमद ने उन्हें सहयोग किया है. इस पूरी जांच प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.