कोलकाता. लोकसभा चुनाव के सातवें व राज्य में होनेवाले तीसरे चरण के तहत होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्र वापस करने की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र वापस करने की अंतिम तिथि के दौरान हावड़ा लोकसभा सीट पर दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जबकि दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए हावड़ा सीट के उम्मीदवारों की संख्या 15, उलुबेड़िया सीट के उम्मीदवारों की संख्या 13, श्रीरामपुर के उम्मीदवारों की संख्या 10, हुगली के उम्मीदवारों की संख्या नौ, आरामबाग के उम्मीदवारों की संख्या पांच, बर्दवान पूर्व सीट के उम्मीदवारों की संख्या नौ, बर्दवान दुर्गापुर सीट के उम्मीदवारों की संख्या आठ, बोलपुर सीट के उम्मीदवारों की संख्या सात और वीरभूम सीट के उम्मीदवारों की संख्या 11 है.