27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर में सिरफिरे ने किया हंगामा आरी से गला काटने का प्रयास

कोलकाता: आनंदपुर थाना अंतर्गत इमएम बाइपास के निकट एक व्यक्ति ने खुद की जान लेने की कोशिश की है. घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की है. सूत्रों के अनुसार इलाके में पेयजल की पाइपलाइन बैठाने का काम चल रहा था. अचानक एक व्यक्ति वहां आया और उसने एक मजदूर के हाथ से आरा […]

कोलकाता: आनंदपुर थाना अंतर्गत इमएम बाइपास के निकट एक व्यक्ति ने खुद की जान लेने की कोशिश की है. घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की है. सूत्रों के अनुसार इलाके में पेयजल की पाइपलाइन बैठाने का काम चल रहा था. अचानक एक व्यक्ति वहां आया और उसने एक मजदूर के हाथ से आरा छीन लिया और उससे अपने गले पर वार करने लगा.

इधर, घटना को देखते मजदूरों और इलाके के लोगों के होश ही उड़ गये. हालांकि जादवपुर ट्रैफिक गार्ड के एक अधिकारी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने घटना को देखकर व्यक्ति को रोका. ऑटो में बिठाकर उसे अस्पताल ले जाने लगे.

इस क्रम में अचानक व्यक्ति ऑटो से कूद गया. इतना ही नहीं, उसने तालाब में कूदकर फिर जान देने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला और उसे महानगर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 35-40 वर्ष के आसपास है. गुरुवार की देर शाम तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें