इधर, घटना को देखते मजदूरों और इलाके के लोगों के होश ही उड़ गये. हालांकि जादवपुर ट्रैफिक गार्ड के एक अधिकारी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने घटना को देखकर व्यक्ति को रोका. ऑटो में बिठाकर उसे अस्पताल ले जाने लगे.
इस क्रम में अचानक व्यक्ति ऑटो से कूद गया. इतना ही नहीं, उसने तालाब में कूदकर फिर जान देने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला और उसे महानगर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 35-40 वर्ष के आसपास है. गुरुवार की देर शाम तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.