Advertisement
मरीज की मौत पर जोका इएसआइ अस्पताल में तोड़फोड़, चिकित्सक व कर्मियों से मारपीट, हंगामा
कोलकाता: अब जोका इएसआइ अस्पताल में मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ व हंगामा हुआ. रविवार को 13 वर्षीय एक किशोर की मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिजनों की ओर से अस्पताल के आइसीयू और इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ की गयी. चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों से भी मारपीट की गयी. घटना से आतंकित […]
कोलकाता: अब जोका इएसआइ अस्पताल में मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ व हंगामा हुआ. रविवार को 13 वर्षीय एक किशोर की मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिजनों की ओर से अस्पताल के आइसीयू और इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ की गयी. चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों से भी मारपीट की गयी. घटना से आतंकित अस्पताल में भरती कुछ मरीज बाहर की ओर भागने लगे. अस्पतालकर्मी भी काफी भयभीत दिखे.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति नियंत्रण करने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ कुछ धक्कामुक्की भी की गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित कर ली गयी. सूत्रों के अनुसार इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में तोड़फोड़ व अस्पतालकर्मियों से मारपीट की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि मरीज को बचाने के लिए अस्पताल की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी.
क्या है मामला
मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार अस्पताल के चिकित्सक गत दो दिनों से विवेक सरकार नामक किशोर को अस्पताल में भरती नहीं कर रहे थे. विवेक को तेज बुखार था और वह खून की उलटियां कर रहा था. परिजनों ने कहा है कि गत शुक्रवार और शनिवार अस्पताल ने उसे कुछ दवाइयां बताकर वापस भेज दिया लेकिन अस्पताल में भरती नहीं ली. रविवार की सुबह को विवेक की हालत बिगड़ने पर उसे फिर अस्पताल लाया गया. बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद उसे इमरजेंसी विभाग में भरती किया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि जानकारी दिये बगैर विवेक को अस्पताल के आइसीयू में शिफ्ट किया गया और कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोप के अनुसार चिकित्सा मेेें लापरवाही बरते जाने व अस्पताल के रवैये के कारण किशोर की मौत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement