हालांकि तीन अगस्त से हालात सामान्य होने के आसार थे, लेकिन रविवार को भी स्थिति जस की तस बनी हुई थी लिहाजा रविवार को भी हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जानेवाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी रहा. पूर्व रेलवे ने पिछले दिनों पूर्वोत्तर में आये बाढ़ के बिगड़ते हालात के कारण नार्थ-इस्ट की वाली ट्रेनों को सात अगस्त तक रद्द करने का फैसला किया गया है. पूर्व रेलवे ने तीसरी विज्ञप्ति जारी कर 11 ट्रेनों को रद्द करने की अवधी को बढ़ा कर 19 सितंबर तक कर दिया है.
Advertisement
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 19 तक ट्रेनें रद्द
कोलकाता. उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के तहत आनेवाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय हो जाने के बावजूद भी कई इलाके व ट्रेन पटरीया बाढ़ के पानी में डूब गयी थीं. बाढ़ के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में प्रभावित हुईं पटरियां की मरम्मत कार्य जारी होने के कारण अभी उन क्षेत्रों में ट्रेनों […]
कोलकाता. उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के तहत आनेवाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय हो जाने के बावजूद भी कई इलाके व ट्रेन पटरीया बाढ़ के पानी में डूब गयी थीं. बाढ़ के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में प्रभावित हुईं पटरियां की मरम्मत कार्य जारी होने के कारण अभी उन क्षेत्रों में ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है.
कौन ट्रेन कब तक रहेगी रद्द
12363 अप कोलकाता – हल्दीबाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस19 सितंबर तक, 13141 अप सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर तीस्ता तोर्सा 19 सितंबर तक, 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस 19 सितंबर तक, 12327 अप सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर पदातिक एक्सप्रेस 19 सितंबर तक, 12345 अप हावड़ा-गुवाहाटी सराइघाट एक्सप्रेस 16 सितंबर,13147 अप सियालदह – न्यू कुचबिहार उत्तर बंग एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर,13149 अप सियालदह – अलीपुरद्वार कंचन कन्या एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर, 12525 अप कोलकाता- डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 20 सितंबर, 12517 अप कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ 17 सितंबर, 12343 अप सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल 16 से 18 सितंबर,22309 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एसी एक्सप्रेस 19 सितंबर, डाउन लिंक ट्रेन नहीं आने के कारण 11 सितंबर को 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रद्द रखने की घोषणा की गई है.
उद्यान आभा एक्सप्रेस 8 से 18 सितंबर तक रद्द
नाॅर्थ सेंट्रल रेलवे के टुंडला जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण 13007/13008 हावड़ा-श्री गंगानगर उद्यानआभा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. 13007 अप हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यानआभा एक्सप्रेस 8 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी. उसी प्रकार श्री गंगानगर स्टेशन से रवाना होनेवाली 13008 डाउन श्रीगंगानगर-हावड़ा 10 से 20 सितंबर तक रद्द रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement