27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में चार मंजिली इमारत ढही, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कोलकाता : मध्य कोलकाता के पोस्ता क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिली इमारत ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पोस्ता पूर्वी भारत का सबसे बड़ा थोक केंद्र है. पुलिस ने बताया कि जब इमारत ढही उस समय एक कमरे में एक बुजुर्ग दंपती और उनकी अधेड़ उम्र की बेटी […]

कोलकाता : मध्य कोलकाता के पोस्ता क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिली इमारत ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पोस्ता पूर्वी भारत का सबसे बड़ा थोक केंद्र है. पुलिस ने बताया कि जब इमारत ढही उस समय एक कमरे में एक बुजुर्ग दंपती और उनकी अधेड़ उम्र की बेटी फंस गयी थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने ताराप्रसन्ना साहा (94), शोभा रानी साहा (84) और ब्यूटी साहा (56) को वहां से निकाला.

मध्य कोलकाता के पुलिस उपायुक्त मितेश जैन ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को तत्काल कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने ताराप्रसन्ना को मृत घोषित कर दिया और बाद में अस्पताल में उनकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गयी. इस इमारत में फंसे दो अन्य लोगों को भी स्थानीय निवासियों ने बचाया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा इस इमारत को खतरनाक घोषित किये जाने के शीघ्र बाद अन्य किरायेदारों से यह इमारत खाली करा ली गयी थी. यह इमारत दोपहर 11 बजे ढही. स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक स्मिता बक्शी ने कहा, इस इमारत में रहना सुरक्षित नहीं था और सिर्फ एक परिवार यहां जबर्दस्ती रह रहा था. इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की उपरी छत वहां गिरी जहां साहा परिवार रह रहा था. केएमसी इंजीनियर क्षति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर गये हैं. अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें