कोलकाता : रेल टिकट में कम उम्र दर्ज होने का धौंस देकर एक यात्री से 2500 रुपये वसूलने का आरोप एक टीटीई पर लगा है. पीड़ित यात्री ने घटना की शिकायत पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पास की है. जानकारी के अनुसार, अनिता देवी अपने देवर करन प्रसाद, भुपेंद्र कुमार और दो वर्षीय बेटे के साथ बुधवार को वाराणसी स्टेशन से विभूति एक्सप्रेस में सवार हुई थी. आरक्षण टिकट संख्या 2564019016 के तहत उनका रिजर्वेशन एस-थ्री बोगी में था.
Advertisement
टीटीई ने धौंस देकर यात्री से वसूले 2500 रुपये
कोलकाता : रेल टिकट में कम उम्र दर्ज होने का धौंस देकर एक यात्री से 2500 रुपये वसूलने का आरोप एक टीटीई पर लगा है. पीड़ित यात्री ने घटना की शिकायत पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पास की है. जानकारी के अनुसार, अनिता देवी अपने देवर करन प्रसाद, भुपेंद्र कुमार […]
गुरुवार को ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद जब अनीता अपने परिवार के साथ स्टेशन से निकल रही थी, तभी प्लेटफॉर्म पर एक टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा. फिर पहचान पत्र मांगा, जिसे देखते ही भड़क उठा. कहा कि टिकट में अनिता देवी की उम्र 22 वर्ष है, जबकि आई कार्ड के अनुसार वह 25 वर्ष की हैं. एक और व्यक्ति की उम्र कम दर्ज होने की बात कहते हुए इसे रेलवे के नियम के अनुसार अपराध बताया और इसके एवज में 2500 रुपया जुर्माना देने को कहा.
शिकायतकर्ता लखन कुमार ने बताया कि जुर्माना की मांग करने वाले टीटीई का नाम बी कुमार है. वह हावड़ा स्टेशन के 14 नंबर प्लेटफॉर्म से उसकी भाभी और भाइयों को लेकर स्टेशन के एक कोठरीनुमा स्थान पर ले गया. वहां उनसे रुपये देने या फिर जेल जाने की धमकी देता रहा. अंत में भाई और भाभी से जबरन रुपये ले ही लिया, लेकिन उसने इसकी कोई रसीद नहीं दी. घटना के संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि घटना के संबंध में हमें एक शिकायत मिली है, जिसके संबंध में हम जानकारी ले रहे हैं. इस घटना में दोषी पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement