28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 स्कूलों को शिक्षा रत्न अवॉर्ड दिया जायेगा

कोलकाता. हर साल की तरह इस बार भी राज्य सरकार शिक्षक दिवस के माैके पर शिक्षा रत्न अवॉर्ड लगभग 10 स्कूलों को प्रदान करेगी. इसमें स्कूलों का अलग-अलग क्राइटेरिया देखा जायेगा. स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति व परीक्षा के नतीजों के आधार पर बेहतरीन स्कूलों का चयन किया गया है. स्कूलों में […]

कोलकाता. हर साल की तरह इस बार भी राज्य सरकार शिक्षक दिवस के माैके पर शिक्षा रत्न अवॉर्ड लगभग 10 स्कूलों को प्रदान करेगी. इसमें स्कूलों का अलग-अलग क्राइटेरिया देखा जायेगा. स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति व परीक्षा के नतीजों के आधार पर बेहतरीन स्कूलों का चयन किया गया है. स्कूलों में कितनी साफ-सफाई रखी जा रही है, बच्चे सफाई के प्रति या हाथ धोने के प्रति कितने सजग हैं, यह पैरामीटर भी देखा गया है. स्कूलों के एकेडमिक परफोरमेंस के आधार पर भी मूल्यांकन किया गया है. पश्चिम बंगाल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद से एफीलियेटेड टॉप स्कूलों को मुख्यमंत्री नजरूल मंच में 5 सितंबर को सम्मानित करेगी. हर साल की तरह इस बार भी शिक्षक दिवस पर 10 स्कूलों को शिक्षा रत्न अवॉर्ड दिया जायेगा.

इन स्कूलों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जायेगा. पिछले साल तक यह नियम था कि स्कूलों को सफाई, वॉशरूम सुविधाओं के आधार पर या लड़कियों के लिए अलग से टॉइलेट की सुविधा पर मूल्यांकन किया जाता था. अब इसमें फेरबदल किया गया है. अब सफाई, मिड डे मील की क्वालिटी, एकेडमिक नतीजे व शिक्षा के स्तर के आधार पर पैरामीटर तय किये गये हैं. इस अवॉर्ड क्राइटेरिया में स्कूलों में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों वाले स्कूलों को पुरस्कार दिया जायेगा. इसमें जिन स्कूलों में कम से कम बच्चे फेल हुए हों व अधिकतम उपस्थिति रही हो, ऐसे स्कूलों को पुरस्कार दिया जायेगा. स्कूलों के नतीजों व उपस्थिति को ध्यान में रख कर भी यह पैरामीटर तय किया गया है. इस साल राज्य की ओर से एक सूची तैयार की गयी है. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा संचालित टॉप 10 स्कूलों में एक सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त एच एस संस्थान भी शामिल होगा. इनमें से रामकृष्ण मिशन स्कूल, पुरुलिया व रामकृष्ण मिशन स्कूल, आसनसोल भी शामिल हैं. इन स्कूलों की गिनती टॉप सरकारी स्कूलों में की जाती है. इन स्कूलों में छात्रों के परीक्षा नतीजे 80 प्रतिशत से ज्यादा हैं. कुछ ऐसे भी स्कूल हैं, जहां छात्रों की उपस्थिति बहुत अच्छी है. अभी तक ऐसा कोई स्कूल नहीं मिला है, जहां 100 प्रतिशत उपस्थिति रही हो.
उच्चतम उपस्थिति वाले विजेता स्कूलों को एक पुरस्कार व मोमेन्टो दिया जायेगा. पुरस्कार देने की यह एक अच्छी आइडिया है, जिससे स्कूल अपना काम बेहतर ढंग से कर सकते हैं. अभिभावक व छात्रों को इसमें शामिल किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें