इनकी चुप्पी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तीन तलाक पर ममता बनर्जी चुप क्यों हैं. श्री विजयवर्गीय ने ट्विटर के जरिये ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस निर्णय का स्वागत सारा देश कर रहा है.
सदियों बाद मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिला है और महिलाएं जश्न मना रही हैं. ऐसे मुद्दे पर मुख्यमंत्री आखिर खामोश क्यों हैं? श्री विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की नजर में भारत सरकार व सुप्रीम कोर्ट दोनों असंवैधानिक है. सिर्फ तृणमूल के गुंडे संवैधानिक हैं. सत्ता के मद में अंधी बंगाल सरकार वोट बैंक की खातिर मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते राज्य को अराजकता के गहरे अंधेरे में धकेलने के लिए प्रयासरत है. लेकिन, हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे.