27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़: राहत नहीं मिलने पर पीड़ितों ने किया रतुआ-1 ब्लॉक पर हमला, गुस्साये लोगों ने लूट ली राहत सामग्री

मालदा: राहत सामग्री नहीं मिल पाने से बाढ़ पीड़ितों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार दोपहर को रतुआ-1 ब्लॉक ऑफिस में बाढ़ पीड़ितों ने तोड़फोड़ की और राहत सामग्री की लूटपाट की. ज्वाइंट बीडीओ की भी पिटाई की गयी. बाढ़ पीड़ितों को समझाने-बुझाने पहुंचे बीडीओ जयंत पाल और चांचल के महकमा अधिकारी देवाशीष […]

मालदा: राहत सामग्री नहीं मिल पाने से बाढ़ पीड़ितों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार दोपहर को रतुआ-1 ब्लॉक ऑफिस में बाढ़ पीड़ितों ने तोड़फोड़ की और राहत सामग्री की लूटपाट की. ज्वाइंट बीडीओ की भी पिटाई की गयी. बाढ़ पीड़ितों को समझाने-बुझाने पहुंचे बीडीओ जयंत पाल और चांचल के महकमा अधिकारी देवाशीष चटर्जी को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचीं उत्तर मालदा की कांग्रेस सांसद मौसम नूर को भी विरोध झेलना पड़ा. लोगों का रुख देख अधिकारियों व सांसद को वहां से लौटना पड़ा. इस बारे में सांसद मौसम नूर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.

ब्लॉक प्रशासन सूत्रों ने बताया कि हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने रतुआ-1 बीडीओ ऑफिस में पॉलीथीन और सूखी भोजन सामग्री लूट ली. हालात संभालने पहुंचे ज्वाइंट बीडीओ मोहम्मद सालेमिन को बुरी तरह पीटा गया. इसमें वह घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें चांचल महकमा अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महानंदा के पानी से रतुआ-1 ब्लॉक की चांदमणि-1 व 2, भादो, बहाराल, सामसी, रतुआ समेत कई पंचायतें जलमग्न हैं. इन इलाकों के सात से 10 हजार लोग राहत सामग्री पाने के लिए रविवार की सुबह से ही ब्लॉक ऑफिस के सामने जमा थे. काफी देर तक राहत सामग्री वितरण नहीं होने पर लोगों का धैर्य टूट गया. चांचल के महकमा अधिकारी देवाशीष चटर्जी ने बताया कि हमलोग इस तरह के झमेले को संभालें या राहत कार्य चलायें. उन्होंने शरारती तत्वों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था की गयी है. चांचल एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने बताया कि घटना के पीछे उकसाने की भूमिका है या नहीं, इनकी जांच की जा रही है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें