27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक ही टिकट से बस, ट्रेन व मेट्रो का सफर

कोलकाता : अब बस, लोकल ट्रेन व मेट्रो का सफर करने के लिए अलग-अलग टिकट काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राज्य सरकार जल्द ही एक नयी परिसेवा आरंभ करने जा रही है, जिसका नाम सिंगल टिकट सिस्टम रखा गया है. इस नयी व्यवस्था के तहत अब अगर किसी व्यक्ति को अपनी मंजिल तक पहुंचने के […]

कोलकाता : अब बस, लोकल ट्रेन व मेट्रो का सफर करने के लिए अलग-अलग टिकट काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राज्य सरकार जल्द ही एक नयी परिसेवा आरंभ करने जा रही है, जिसका नाम सिंगल टिकट सिस्टम रखा गया है.

इस नयी व्यवस्था के तहत अब अगर किसी व्यक्ति को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस, लोकल ट्रेन आैर मेट्रो की सवारी करनी है तो उसके लिए उसे अलग-अलग टिकट काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि एक ही टिकट से वह सरकारी बस, लोकल ट्रेन और मेट्रो रेल की सवारी कर सकेगा. राज्य सरकार ने इस योजना की रूपरेखा तैयार कर ली है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. रेल मंत्रालय के साथ भी ममता सरकार इस बारे में बातचीत कर रही है. सभी तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा.

2019 से परिसेवा को लागू करने की योजना
2019 तक महानगर की सभी मेट्रो परियोजनाआें का काम पूरा हो जाने की संभावना है. उसके मद्देनजर इस सिंगल टिकट सिस्टम को 2019 में चालू करने की योजना बनायी गयी है. ऐसा होने पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए बार-बार लाइन में लगाने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा आैर समय की भी काफी बचत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें