30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विमर्श से मतभेद का हो समाधान : चीनी कौंसुल जनरल

भारत-चीन सहयोग पर 10 अगस्त को संगोष्ठी का आयोजन डोकलाम विवाद पर टिप्पणी करने से बचते रहे कोलकाता : चीन के कौंसुल जनरल मा झानवु ने भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद पर टिप्पणी करने से बचते हुए आपसी मतभेद को पारस्परिक विचार-विमर्श, तर्क संगत और संरचनात्मक ढंग से निबटाने पर जोर दिया. शुक्रवार […]

भारत-चीन सहयोग पर 10 अगस्त को संगोष्ठी का आयोजन
डोकलाम विवाद पर टिप्पणी करने से बचते रहे
कोलकाता : चीन के कौंसुल जनरल मा झानवु ने भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद पर टिप्पणी करने से बचते हुए आपसी मतभेद को पारस्परिक विचार-विमर्श, तर्क संगत और संरचनात्मक ढंग से निबटाने पर जोर दिया. शुक्रवार को एशिया इन ग्लोबल अफेयर्स के अध्यक्ष व बेलारूस के मानद कौंसुल जनरल सीताराम शर्मा के संयुक्त रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री झानवु ने डोकलाम विवाद पर चीन द्वारा जारी बयान पर अडिग रहते हुए कहा कि वह अपनी ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि आपस के भाई व पिता से भी कभी-कभी विभिन्न मुद्दों पर मतभेद होते हैं, लेकिन उनका समाधान आपसी विचार-विमर्श से किया जाता है. बीआरआइ (बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव) में भारत के शामिल नहीं होने पर श्री झानवु ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को चीनी कौंसुलेट, कोलकाता, एशिया इन ग्लोबल अफेयर्स तथा रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द इंडियन ओसियन इकोनॉमिक्स (आरआइअाइओ) के संयुक्त तत्वावधान में चीन व पूर्वी भारत के बीच सहयोग को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी का विषय है बीआरआइ, बीसीअाइएम एवं पूर्वी भारत की भूमिका.
संगोष्ठी के दौरान न्यू इपोच, बीआरआइ तथा इसके वैश्विक संभावनाएं, कनेक्टिविटी, बीसीआइएम आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि चीन व भारत विकासशील देश हैं तथा द्विपक्षीय स्तर पर काफी विकास की संभावनाएं भी हैं. एशिया इन ग्लोबल अफेयर्स के अध्यक्ष व बेलारूस के मानद कौंसिल जनरल सीताराम शर्मा ने कहा कि इस संगोष्ठी में दिल्ली, कोलकाता, बीजिंग, शंघाई, कुनमिंग के दर्जनों विद्वान हिस्सा लेंगे.
बीसीआइएम में दोनों देशों की महत्वपूर्ण भूमिका है. दोनों देशों केे आपसी सहयोग से पूर्वी भारत के राज्य व उत्तर पूर्व के राज्य इससे काफी लाभान्वित होंगे. इससे क्षेत्रीय व्यापार व रोजगार के अवसर का सृजन होगा तथा गरीबी घटेगी और जनजीवन उन्नत होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें