Advertisement
राज्यसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल, छह प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये
कोलकाता: चुनाव आयोग से वाम मोरचा के उम्मीदवार व पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, डॉ मानस रंजन भुइंया, सुखेंदू शेखर राय व शांता छेत्री तथा कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गये. विधानसभा भवन […]
कोलकाता: चुनाव आयोग से वाम मोरचा के उम्मीदवार व पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, डॉ मानस रंजन भुइंया, सुखेंदू शेखर राय व शांता छेत्री तथा कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गये.
विधानसभा भवन में विधानसभा सचिव व रिटर्निंग ऑफिसर जयंत कोले ने उम्मीदवारों को सांसद निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया. वाम मोरचा उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य का नामांकन रद्द होने के बाद राज्यसभा की छह सीटों के लिए छह प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में रह गये थे. इस कारण सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मनोनयन पत्र दाखिल करने के दौरान हलफनामा दायर करने में विलंब के मद्देनजर विकास रंजन भट्टाचार्य का नामांकन दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद खारिज कर दिया था.
वाम मोरचा ने नामांकन रद्द होने के मामले को साजिश बताया
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुजन चक्रवर्ती ने वाम मोरचा के उम्मीदवार का नामांकन रद्द किये जाने को साजिश करार देते हुए कहा कि हम हलफनामा दायर करने के इच्छुक थे, लेकिन पूर्व साजिश के तहत वाम मोरचा के उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन से ही नामांकन रद्द करने की साजिश रची जा रही थी. हम इस बाबत कानूनी सलाह के बाद अगला कदम उठायेंगे. राज्य के संसदीय मामलों व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने चुनाव आयोग के निर्णय को उचित करार देते हुए कहा कि माकपा चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. माकपा उम्मीदवार का नामांकन पूरी तरह से अवैध था, क्योंकि हलफनामा समय पर दायर नहीं किया गया था तथा चुनाव आयोग ने विभिन्न पक्षों की सुनने के बाद यह निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement