Advertisement
वेलफेयर बोर्ड व जेबीसीसीआइ ड्राफ्ट कमेटी की बैठक आज
आश्रितों के नियोजन पर भी आज होगा फैसला 37 भू-गर्भ खदानों को बंद करने का फैसला कोलकाता : कोल इंडिया मुख्यालय में गुरुवार को वेलफेयर बोर्ड व आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए बनी कमेटी और इसके साथ ही जेबीसीसीआइ-X के लिए बनी ड्राफ्ट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 28-29 जुलाई को होनेवाली जेबीसीसीआइ […]
आश्रितों के नियोजन पर भी आज होगा फैसला
37 भू-गर्भ खदानों को बंद करने का फैसला
कोलकाता : कोल इंडिया मुख्यालय में गुरुवार को वेलफेयर बोर्ड व आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए बनी कमेटी और इसके साथ ही जेबीसीसीआइ-X के लिए बनी ड्राफ्ट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 28-29 जुलाई को होनेवाली जेबीसीसीआइ की बैठक के प्रस्तावों को पेश किया जायेगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 14-15 जुलाई को कोल इंडिया में वेलफेयर बोर्ड, आश्रितों के नियोजन से संबंधित मुद्दों पर बैठक हुई थी.इस बैठक के दौरान कंपनी ने कार्यरत श्रमिकों के लिए गोल्डन हैंडशेक स्कीम लाने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसके तहत 50 व उससे अधिक उम्र के मजदूर स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले सकते हैं. हालांकि, यह स्कीम श्रमिकों के लिए अनिवार्य नहीं है, जो श्रमिक अपनी इच्छा से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, उनको ही इसका लाभ दिया जायेगा. जो लोग नौकरी नहीं करना चाहेंगे, उनको एकमुश्त 50 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे.
बैठक के दौरान कोल इंडिया ने 37 भू-गर्भ खदानों को बंद करने का फैसला किया है, इसके साथ ही बैठक में पीआर से टीआर मजदूरों के वेतन संरक्षण पर भी आम सहमति बन गयी है, जिस पर अंतिम निर्णय गुरुवार को होनेवाली बैठक में लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement