Advertisement
टूटा रायमंगल बांध 13 गांवों में घुसा पानी
बांध का 100 फीट लंबा हिस्सा टूटा मौके पर पहुंचे अिधकारी बांध की मरम्मत शुरू कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज में रायमंगल नदी पर बना बांध सोमवार रात में टूट गया. वहां के तीन गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. पुलिस प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया […]
बांध का 100 फीट लंबा हिस्सा टूटा
मौके पर पहुंचे अिधकारी बांध की मरम्मत शुरू
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज में रायमंगल नदी पर बना बांध सोमवार रात में टूट गया. वहां के तीन गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. पुलिस प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
सोमवार को टूटा बांध का हिस्सा
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रायमंगल नदी पर बने बांधका लगभग 100 फीट लंबा हिस्सा अचानक टूट गया. इस कारण माधवकाठी, जगन्नाथघाट व योगेशगंज गांव में नदी का पानी प्रवेश कर गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचायत विभाग की ओर से बांध की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामवासियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कच्ची मिट्टी नरम हो गयी थी, जिसकी वजह से यह बांध टूटा. पहले बांध का 20 फीट का हिस्सा टूटा और उसके बाद 100 फीट का हिस्सा धराशायी हो गया.
हिंगलगंज में भी टूटा बांध
वहीं, हिंगलगंज के विशपुर में पंचायत क्षेत्र में डासा नदी पर 200 फीट लम्बा बांध टूट गया, जिससे इलाके के 10 गांवों में पानी घुस गया है, हालांकि यहां बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं हुई है. पंचायत विभाग यहां भी बांध की मरम्मत में जुट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement