Advertisement
सियालदह स्टेशन में टला बड़ा हादसा, मोटरमैन व गार्ड निलंबित बफर से टकरायी ट्रेन, 21 जख्मी
कोलकाता: सियालदह स्टेशन में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बुधवार को अप सोनारपुर लोकल सियालदह स्टेशन के 13 नंबर प्लेटफॉर्म में बफर से टकरा गयी. सुबह 10.25 बजे अपने निर्धारित समय पर 13 नंबर प्लेटफॉर्म में सोनारपुर लोकल दाखिल हुई. हालांकि प्लेटफॉर्म के जिस स्थान पर ट्रेन को रुकना चाहिए था, वहां न […]
कोलकाता: सियालदह स्टेशन में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बुधवार को अप सोनारपुर लोकल सियालदह स्टेशन के 13 नंबर प्लेटफॉर्म में बफर से टकरा गयी. सुबह 10.25 बजे अपने निर्धारित समय पर 13 नंबर प्लेटफॉर्म में सोनारपुर लोकल दाखिल हुई. हालांकि प्लेटफॉर्म के जिस स्थान पर ट्रेन को रुकना चाहिए था, वहां न रुककर, ट्रेन और आगे बढ़कर बफर से टकरा गयी. इससे पूरे ट्रेन को जोरदार झटका लगा. उस वक्त ट्रेन में मौजूद कई महिला व पुरुष यात्रियों को चोटें आयीं. कुछ यात्री ट्रेन से छिटककर प्लेटफॉर्म पर जा गिरे. कुल 21 यात्रियों को चोट आयी. कई यात्रियों का कहना था कि उन्हें लगा जैसे जोर का भूकंप आया है.
उधर, पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया कि घटना के कारण ट्रेन के सामने के डिब्बे का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया. यह घटना क्यों हुई इसकी जांच की जा रही है.
पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोनारपुर-सियालदह लोकल (34417 अप) के आगे के हिस्से के दूसरे कोच के दो पहिये पटरी से उतर गये. इससे सियालदह दक्षिण शाखा के 13 व 14 नंबर प्लेटफॉर्म ब्लॉक हो गये. हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ सुबह 10.38 बजे मौके पर पहुंच गये थे. पटरी से उतरी ट्रेन को दोपहर 12.13 बजे वापस पटरी पर लाया गया. पटरी से उतरने के कारणों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उक्त ट्रेन के मोटरमैन मइनुल हक और गार्ड आरए विश्वास को निलंबित कर दिया गया है. हादसे के कारण लोकल ट्रेन की तीन जोड़ियों को रद्द कर दिया गया. हालांकि ट्रेन परिसेवा अन्य प्लेटफॉर्म के जरिये जारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement