कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नये रूप में तैयार बिड़ला प्लैनेटोरियम (तारामंडल) का मंगलवार को उदघाटन किया. प्लैनेटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, एमपी बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हर्ष वी लोधा आदि मौजूद थे. 52 वर्ष तक सफल परिचालन के बाद तारामंडल प्रबंधन ने इसका […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नये रूप में तैयार बिड़ला प्लैनेटोरियम (तारामंडल) का मंगलवार को उदघाटन किया. प्लैनेटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, एमपी बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हर्ष वी लोधा आदि मौजूद थे. 52 वर्ष तक सफल परिचालन के बाद तारामंडल प्रबंधन ने इसका नवीकरण करने एवं प्रोजेक्शन सिस्टम को आधुनिक स्टेट ऑफ दिन आर्ट उपकरणों से लैस करने का फैसला लिया था.
जिसके लिए दो वर्ष तक इसे बंद रखा गया था. बिड़ला प्लैनेटोरियम के नये रूप में अत्याधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम को देख कर मुख्यमंत्री भी इसकी सराहना करने से अपने आपको नहीं रोक पायीं आैर इसे अद्वितीय व शानदार करार दिया. कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. यह देश के बीच सबसे अलग व असाधारण है. यह देश में सबसे बेहतर है. विक्टोरिया मेमोरियल के बाद यह शहर के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है.
इस जगह से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं. एक छात्र के रूप में मैं यहां आयी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जगह उन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जहां से वह बहुत सारा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. माधव प्रसाद बिड़ला एक दूरदर्शी थे. इस तरह की एक परियोजना के लिए आपको एक दृष्टि एवं एक मिशन की जरूरत होती है. हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका उदघाटन किया था. मुख्यमंत्री ने स्कूलों से आग्रह किया कि वह अपने छात्रों को खगोल विज्ञान का ज्ञान पाने के लिए तारमंडल भेजें. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बिड़ला तारामंडल में देश-विदेश के पर्यटकों को आने में सुविधा हो, इसके लिए इसे पर्यटन नक्शे में दर्ज कराने पर हम लोग विचार कर रहे हैं.
राज्य में शिक्षा का स्तर आैर बढ़ाने एवं शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए एमपी बिड़ला ग्रुप का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग कॉलेज या विश्वविद्यालय क्यों नहीं बना रहे हैं. मैं इसके लिए राजारहाट में आपको जमीन देती हूं. वहां आपलोग साउथ प्वायंट स्कूल को कॉलेज या विश्वविद्यालय के रूप में तैयार कर सकते हैं. वहां एडूकेशन हब में मैं आपको जमीन दे सकती हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जमीन है. बाद में जमीन नहीं रहने पर आप लोगों के मांगने के बावजूद मैं नहीं दे पाऊंगी.