Advertisement
भाजपा का कबड्डी से दंगल की तैयारी
युवाओं में अपनी पैठ मजबूत करने के मंडल स्तर पर हो रहा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीकांत शर्मा कोलकाता : वैसे तो संघ अपने कार्यकर्ताओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता रहता है, लेकिन इन दिनों प्रदेश भाजपा भी संघ के रास्ते पर चलते हुए […]
युवाओं में अपनी पैठ मजबूत करने के मंडल स्तर पर हो रहा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीकांत शर्मा
कोलकाता : वैसे तो संघ अपने कार्यकर्ताओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता रहता है, लेकिन इन दिनों प्रदेश भाजपा भी संघ के रास्ते पर चलते हुए अपने युवा कार्यकर्ताओं को शारीरिक तौर पर चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है. भाजपा नेतृत्व राज्यभर में आयोजित हो रही कबड्डी प्रतियोगिता को युवाओं को पार्टी से जोड़ने का एक सार्थक तरीका भी मान रही है.
भाजपा सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनावी दंगल से पहले अपने कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर तैयार करना चाहती है. प्रदेश स्तर पर हुई एक बैठक में पार्टी में निर्णय लिया गया कि रैलियों और प्रदर्शनों के साथ राज्यभर में मंडल स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये. इसी के तहत रविवार को नार्थ-इस्ट और नार्थ-वेस्ट जिला भारतीय जनता युवा मोरचा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और अखिल भारतीय जनता युवा मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत दास ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश युवा मोरचा के अध्यक्ष तुषार कांति घोष भी मौजूद रहे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हरेक कार्यकर्ता ऊर्जावान है लेकिन उसे बरकरार रखने के लिए हम राज्यभर में इस तरह के शारीरिक मसक्कत वाले खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं. कोलकाता के साथ हावड़ा, बांकुड़ा और नदिया जिलों में भी मंडल स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष तुषार कांति घोष का कहना है कि कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. संघ के प्रशिक्षण शिविरों में योग के साथ कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में यह कहना कि हम ऐसा अपना जनाधार बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. सही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement