कानून सुधार के माध्यम से झारखंड में भाजपा सरकार ने आदिवासियों का विरोध किया है. रघुवर दास सरकार ने सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट में संशोधन किया है. आदिवासियों के मुताबिक इससे वह अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. इसके खिलाफ झारखंड में आंदोलन संगठित हो रहा है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी के पास आवेदन आया है.
मुख्यमंत्री ने झारखंड में जाने का फैसला किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगस्त के आखिर में वह झारखंड जा सकती हैं. झारखंड के आदिवासी संगठनों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की. भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की तरह बंगाल में भी राज्य सरकार पर भाजपा निशाना साध रही है. हम गरीब हो सकते हैं. लेकिन किसी के सामने सिर नहीं झुका सकते.