Advertisement
घुसुड़ीधाम में चार दिवसीय सांवरिया राखी मेला शुरू
शुभ संकेत है कारोबार में भी महिलाओं का अग्रसर होना: अरूप हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के वातानुकुलित सभागार में रविवार से चार दिवसीय सांवरिया राखी मेला शुरू हो गया. आज राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के विशेष सहयोग से आयोजित व ममता कलेक्शन द्वारा प्रायोजित इस मेला का […]
शुभ संकेत है कारोबार में भी महिलाओं का अग्रसर होना: अरूप
हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के वातानुकुलित सभागार में रविवार से चार दिवसीय सांवरिया राखी मेला शुरू हो गया. आज राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के विशेष सहयोग से आयोजित व ममता कलेक्शन द्वारा प्रायोजित इस मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाएं धरती से आकाश तक कहीं भी और किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रही हैं और तो और घर की तमाम जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ पुरुषों की तरह व्यापार कारोबार में भी अब वे अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं और यहां आयोजित राखी मेला में जितने स्टाॅल लगे हैं वे इसका अन्यतम् उदाहरण कहा जा सकता है, क्योंकि यहां आयोजित प्रायः सभी स्टाॅल महिलाओं ने लगाया है.
यह बेहद शुभ संकेत है और यह महिलाओं की आत्म-निर्भरता के लिए जरूरी भी है. बतौर प्रधान अतिथि बाली की विधायक बैशाली डालमिया ने सभी स्टाॅल आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राखी के पहले और वह भी घुसुड़ी जैसे अंचल में लाईफ स्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट डिजाइनों की सभी आवश्यक वस्तुओं की एक ही स्थान पर उपलब्धता से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने स्वयं भी कई स्टालों से खरीदारी की. उद्योगपति व समाजसेवी संजय-हंसा अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन व श्री गणेश पूजन के साथ इस आयोजन का शुभारंभ करते हुए कहा कि बाबा श्याम की छत्रछाया में आयोजित इस राखी मेला में सभी श्याम भक्तों को शामिल होकर स्टाॅल आयोजकों का मनोबल बढ़ाना चाहिए. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि हावड़ा के एमएमआइसी श्यामल मित्रा, ‘श्याम रत्न’ संतोष सिंघानिया, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, बिमल दा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सांवरिया राखी मेला 2017 के संरक्षक मोतीलाल भुवालका ने मंत्री अरूप राय सहित सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर व संयोजिका ममता भुवालका ने स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया. ममता भुवालका ने बताया कि इस षष्टम् राखी मेला में कुल 50 स्टाॅल लगे हैं, जिनमें साड़ीज, रेडी सलवार सूट्स, कुर्तीज, शर्ट, आर्टिफिसियल व बाॅलीवुड काॅस्ट्यूम ज्वैलरी, राखी, गिफ्ट आइटम, होम डेकॅर, भगवान की पौषाक, अगरबत्ती, चूरन-सुपारी, फूड स्टाॅल इत्यादि अन्य सामानों का अतुलनीय संग्रह उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाया गया है. रविवार से शुरू हुआ राखी मेला 5 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा. इसके सफल आयोजन में राजेश सिंघानिया, मनीषा सिंघानिया, सबिता शर्मा, पूजा कुमारी व राजू ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे. कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया.
आइ कैंप की सफलता के लिए किया स्वास्तिक पूजन
कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य संघ ने 10 सितंबर को आयोजित 281 आइ कैंप उदघाटन समारोह की सफलता के लिए रविंद्र सरणी स्थित जमुना भवन में रविवार को स्वास्तिक पूजन का आयोजन किया.
पं. दाऊ ओझा और अन्य पुरोहितों के आचार्यत्व में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. नेत्रालय मंत्री आनंद जैन एवं नेत्र शिविर मंत्री विजय बागड़ी ने सपत्नीक पूजा संपन्न करायी. प्रधानमंत्री महावीर प्रसाद रावत ने बताया कि आइ कैंप को सफल बनाने के लिए आयोजित इस स्वास्तिक पूजन के बाद कैम्प को लेकर तैयारियां शुरू हो जायेगी. 4 सितंबर को गणेश पूजन होगा. श्री रावत ने बताया कि नागरिक स्वास्थ्य संघ नि:शुल्क आंख आपरेशन व इलाज शिविरों सहित विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन 1955 से लगातार सफलता पूर्वक करता आ रहा है.
स्वास्तिक पूजन के आयोजन में पार्षद द्वय मीना पुरोहित व विजय ओझा ने भी हिस्सा लिया. उपमंत्री नरेंद्र अग्रवाल, विकास चांडक व अर्थमंत्री कमल कांत बागड़ी के अलावा विजय दम्मानी, देवेंद्र कुमार भैया, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, यादव कुमार चनानी, अशोक मूंधड़ा, बसंत दुजारी, राज कुमार पंसारी, नंद किशोर लाखोटिया, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, कमल अग्रवाल, बल्लभ शंकर दवे, अशोक दुजारी, उमा धन्नानी, सावित्रीदेवी रावत, मेघा जैन, नीता बागड़ी, ललित गनेड़ीवाल व मानिक बागड़ी आदि का सक्रिय योगदान कार्यक्रम में रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement