कोलकाता. मां-माटी-मानुष सरकार के छठे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सीएम ममता बनर्जी के निर्देशानुसार रक्तदान और वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस तत्वावधान में नेताजी सुभाष रोड एवं क्लाइव रो के संयोग स्थल पर किया गया.
कार्यक्रम में विधायक नयना बंद्योपाध्याय, वार्ड 45 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय, उत्तर कोलकाता कांंग्रेस के सचिव श्याम नारायण सिंह, तृणमूल नेता हरेश मिश्रा, शक्ति प्रताप सिंह, वार्ड 45 तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, विजय सिंह, वार्ड 45 के जयहिंद वाहिनी के चेयरमैन शैलेश मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, अमर पांडेय, अजित सिंह, वैध प्रकाश पांडेय, विनोद ओझा, दिनेश शर्मा, अरविंद सिंह, पप्पू दूबे, विनोद सिंह, किशन सोनकार, दीपक ठाकुर, कल्लू सोनकर, सोनू प्रसाद, प्रिंस झा, पृथ्वी पांडेय, मो. नसीम, राजेंद्र सिंह, अमिस सिद्दिकी, रतन बनिक, मो. नौशाद, मो. शौकत, राहुल चौबे आदि उपस्थित थे. इस दौरान विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नाम पर वार्ड 45 में चंदा वसूली नहीं चलेगी. ऐसा करनेवालों को माफ नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नाम पर एक पैसा न दें. सभा की अध्यक्षता राजू पाठक ने किया. कार्यक्रम का संचालन तृणमूल नेता जन्मेजय पांडेय ने किया. वार्ड 45 के अध्यक्ष राजीव राय ने बताया कि इस दौरान 50 लोगों ने रक्तदान किया और 1000 लोगों के बीच वस्त्र वितरित किया गया.