17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की मदद से बुरे हाथों में जाने से बचायी गयी युवती

कोलकाता: बीते दिनों एशिया के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र पोस्ता में एक रहस्यमय घटना को अंजाम दिया गया. घटना पोस्ता थाना इलाके के 61 काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट की है. बीते शनिवार 15 मार्च को होली के ठीक पहले इस मकान में मां कुसुमा इंटरप्राइजेज के सह मालिक संजय गुप्ता अपनी दुकान को शाम को […]

कोलकाता: बीते दिनों एशिया के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र पोस्ता में एक रहस्यमय घटना को अंजाम दिया गया. घटना पोस्ता थाना इलाके के 61 काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट की है.

बीते शनिवार 15 मार्च को होली के ठीक पहले इस मकान में मां कुसुमा इंटरप्राइजेज के सह मालिक संजय गुप्ता अपनी दुकान को शाम को बंद कर घर चले गये. उसके बाद होली की तैयारी के कारण रविवार को दुकान नहीं पहुंचे. सोमवार 17 मार्च की शाम को जब संजय अपनी दुकान में होली के शुभ अवसर पर गुलाल चढ़ाने पहुंचे तो दंग रह गये.

उनकी आंखों के सामने दुकान का कैश बाक्स टूटा हुआ था एवं लगभग ढाई लाख रुपये गायब थे. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आस पास के दुकानदारों एवं कुछ ही दूरी पर स्थित पोस्ता थाने में लिखित शिकायत कर दी. घटना स्थल पर पोस्ता थाना के अधिकारी पहुंच, स्थिति का जायजा लिया. साथ ही दुकान के अंदर अर्थात इस दुकान से सटे पड़ोस की दुकान का दीवार टूटा हुआ था. घटना घटने के आज पांचवें दिन तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. पोस्ता थाना की ओर से इस मामले में किसी भी प्रकार के टिप्पणी से इंकार किया गया है. पोस्ता थाने में एफआईआर संख्या 105 एवं धारा 379/427/114 के अंतर्गत इस घटना की शिकायत की गयी है.

वृद्ध की मौत पर थाना में मास पीटिसन
इसी घटना के क्रम में रविवार 16 मार्च की रात को कुसुमा इंटरप्राइजेज के पास की दुकान में रहने वाले राम लखन साव की अचानत मौत हो गयी. घटना की जानकारी रिशतेदारों को दी गयी. रिशतेदारों ने इस वृद्ध का दाह संस्कार करवा दिया, लेकिन स्थानीय लोगों को पास के दुकान में डकैती एवं वृद्ध की मौत के बीच कुछ संबंध होने का शक हुआ. विगत 20 मार्च को स्थानीय लगभग 60 लोगों का एक मास पीटिसन पोस्ता थाने में की गयी हैं, जिसमें इस डकैती के साथ राम लखन की मौत के संबंध होने की बात कह जांच की मांग की गयी है. लेकिन अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना को लेकर रहस्य बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें