28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदलोक चाकुलिया के मातृ सदन में खोलेगा अस्पताल

चाकुलिया/कोलकाता: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी का प्रयास आखिरकार रंग लाया. वर्षों से बंद चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मंगलवार को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में राम प्रसाद लोधा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी वर्ग के लोगों ने अस्पताल […]

चाकुलिया/कोलकाता: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी का प्रयास आखिरकार रंग लाया. वर्षों से बंद चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मंगलवार को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में राम प्रसाद लोधा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी वर्ग के लोगों ने अस्पताल खुलने पर सहमति दी. मौके पर आनंदलोक के चेयरमैन देव कुमार सर्राफ ने कहा कि जनता मुझे अस्पताल खोलने में सहयोग करे. मैं जनता को सेवा दूंगा. आनंदलोक अस्पताल खुलने से यहां के ग्रामीणों को कर्म खर्च पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. उन्होंने उपस्थित भीड़ से कहा कि हाथ उठाकर बोलें – अस्पताल खुले या नहीं. भीड़ ने दोनों हाथ उठा कर एक स्वर से कहा – आनंदलोक खुले.
रथयात्रा के दिन 25 जून को अस्पताल के लिए होगी पूजा
श्री सर्राफ ने कहा कि रथ यात्रा के दिन 25 जून को मातृ सेवा सदन भवन में आनंदलोक अस्पताल खोलने के लिए पूजा होगी. आप सभी पूजा में शामिल हों और प्रसाद ग्रहण करें. उन्होंने कहा कि इसी माह में भवन का रंगाई-पुताई कार्य पूरा कर लिया जायेगा. अस्पताल में फिलहाल स्त्री रोग, लेप्रोस्कॉपी सर्जरी, मरीजों को दवा, आंख का इलाज शुरू होगा. वहीं ओपीडी चालू होगा. इस अस्पताल को चालू करने में जनता सहयोग करे.
50 असहाय बुजुर्गों को हर माह अनाज देगा आनंदलोक
श्री सर्राफ ने कहा कि आनंदलोक अस्पताल प्रबंधन यहां के 50 असहाय बुजुर्गों को हर माह 10 किलो चावल, 10 किलो आलू और 200 ग्राम सरसों का तेल नि:शुल्क देगा. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन संबंधित बुजुर्गों का राशन कार्ड बनायेगा.
100 बच्चों को मिलेगी पाठ्य सामग्री
आनंदलोक अस्पताल प्रबंधन 100 गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायेगा, ताकि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन 10 गरीब कन्याओं की शादी करायेगा. शादी का खर्च अस्पताल प्रबंधन उठायेगा. कन्या के माता-पिता प्रबंधन को आवेदन देंगे.
बैठक का संचालन शंभु नाथ मल्लिक ने किया. बैठक में गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला, उद्यमी विनोद सेकसरिया, नपं के उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला, वार्ड मेंबर शतदल महतो, दुर्गा प्रसाद लोधा, गणेश प्रसाद रुंगटा, ब्रह्म दत्त अग्रवाल, रवींद्र नाथ मिश्रा, जुगल किशोर क्याल, सुधीर बेरा, पतित पावन बेरा, मनींद्र नाथ पालिल, परमेश्वर रुंगटा, आरएन विश्वास, पशुपति बांसुरी, सिद्धेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, चंद्र देव महतो, साधन मल्लिक, दीपक झुनझुनवाला समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें