कोलकाता. गोदाम के सामने कचरा रखने को लेकर कहासुनी में एक व्यक्ति ने एक महिला पर चाकू से अनगिनत प्रहार कर उसका कत्ल कर दिया. घटना नारकेलडांगा इलाके के कैनल वेस्ट रोड में सोमवार सुबह 5.30 बजे की है. मृत महिला की पहचान अजतन देवा (55) के रूप में हुई है. वह टेंगरा इलाके के मीर मेहर अली लेन की रहनेवाली थी, जबकि आरोपी का नाम शत्रुघ्न सिंह उर्फ महात्मा उर्फ वेंटिगन (42) है. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
घटना के बाद खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि टेंगरा इलाके की रहनेवाली अजतन देवा रोजाना आसपास के इलाके से कचरा चुन कर शत्रुघ्न के गोदाम के आसपास रखती थी. आये दिन मना करने के बावजूद प्लास्टिक की गंदी बोतल व कचरा वह वहां रखना बंद नहीं कर रही थी. सोमवार सुबह 5.30 बजे भी इसी तरह वह कचरा चुनकर वहां रखने लगी.
शत्रुघ्न की नजर पड़ने पर उसने मना किया. इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ने पर उसने जेब से चाकू निकाल कर अजतन के शरीर के विभिन्न हिस्सों में अनगिनत प्रहार किया. शरीर के बायें हिस्से की छाती व पेट पर गहरे जख्म होने के कारण शरीर से काफी ज्यादा खून बह गया था. जख्मी हालत में उसे आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में शत्रुघ्न के प्रति काफी रोष व्याप्त है.