35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WB News : बीरभूम में भाजपा नेता की दुकान से मिले दो बम, जांच में जुटी पुलिस

WB News : दुकान के मालिक भाजपा नेता निशिकांत अधिकारी ने सफाई देते हुए आरोप लगाया कि यह तृणमूल समर्थित बदमाशों की साजिश है. बदमाशों ने मौका देख कर दुकान में दो बम छिपा दिये, ताकि भाजपा नेता फंस जाये.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district) के सदाईपुर में एक स्थानीय भाजपा नेता की दुकान से दो जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बम निरोधी दस्ते को सूचना दी. उसके बाद सीआईडी बम निरोधी दस्ते ने वहां पहुंच कर उस दुकान से दोनों जिंदा बमों को कब्जे में लिया. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. इधर, दुकान के मालिक भाजपा नेता निशिकांत अधिकारी ने सफाई देते हुए आरोप लगाया कि यह तृणमूल समर्थित बदमाशों की साजिश है. बदमाशों ने मौका देख कर दुकान में दो बम छिपा दिये, ताकि भाजपा नेता फंस जाये.

पुलिस उन बमों को बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गयी

भाजपा नेता के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि किसने व कब उनकी दुकान में बम रख दिये. इस बाबत तृणमूल नेता विकास रायचौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिंसा फैलाने के उद्देश्य से भाजपा नेता ने अपनी दुकान में बम छिपा रखे थे. लेकिन पुलिस उन बमों को बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, रामनवमी पर राज्य में अशांति की आशंका, ‘उकसावे में न आएं’

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सिद्धपुर बागडिहा गांव बम विस्फोट से थर्राया

जामुड़िया थाना क्षेत्र के सिद्धपुर बागडिहा गांव में एक घर में विस्फोट की घटना के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले इस ब्लास्ट से आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का जामुड़िया थर्रा उठा. भाजपा का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता के घर पर बम विस्फोट हुआ है. इसकी ईडी, एनआईए से जांच कराई जाए. वहीं तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भाजपा पर निशाना साधा है चुनाव और रामनवमी में अशांति फैलाने की साजिश भाजपा द्वारा की गई थी. भाजपा बात-बात पर सीबीआई जांच की बात करती है, इस मामले की भी जांच ईडी या सीबीएसई कराई जाए. दूसरी तरफ भाजपा नेता संतोश सिंह ने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. यह तृणमूल का काम है और भाजपा कर्मी को फंसाने की साजिश है.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें