10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या ने नहीं किया सीबीआई का सहयोग, सर्च वारंट के लिए आसनसोल गयी टीम

अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनकी संपत्तियों की छानबीन कर रही. केस्टो दा की पुत्री सुकन्या मंडल के नाम से कई संपत्तियां और कंपनियों का पता चला है. सीबीआई यह जानना चाहती है कि शिक्षिका सुकन्या के पास इतनी संपत्ति कहां से आयी.

Cow Smuggling Case: गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम के जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल (Anubrata Mondal) के घर फिर सीबीआई की टीम पहुंची. सीबीआई अधिकारियों ने अणुव्रत की पुत्री सुकन्या मंडल और अणुव्रत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से पूछताछ की. सीबीआई (CBI) के 4 अधिकारियों की टीम बुधवार को दोपहर करीब 12:17 बजे अणुव्रत मंडल के घर पहुंची. अधिकारी कई दस्तावेज अपने साथ ले गये थे. सुकन्या (Anubrata Mondal Daughter Sukanya) सीबीआई से बात करने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद सीबीआई की टीम सर्च वारंट लेने के लिए आसनसोल के स्पेशल कोर्ट गयी है.

अणुव्रत मंडल की संपत्तियों की छानबीन कर रही सीबीआई

अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने उनकी संपत्तियों की छानबीन कर रही. केस्टो दा की पुत्री सुकन्या मंडल के नाम से कई संपत्तियां और कंपनियों का पता चला है. सीबीआई यह जानना चाहती है कि शिक्षिका सुकन्या के पास इतनी संपत्ति कहां से आयी. अणुव्रत के सीए से करीब 2 घंटे तक पूछताछ हुई.

Also Read: Anubrata Mondal News: अणुव्रत मंडल की सलामती के लिए बोलपुर में महायज्ञ
10 मिनट के अंदर केस्टो दा के घर से निकली सीबीआई की टीम

सीए से पूछताछ करने के बाद सीबीआई अधिकारी अणुव्रत मंडल के बोलपुर निचुपट्टी स्थित घर पहुंचे. सीबीआई अधिकारी 10 मिनट के अंदर ही घर से बाहर आ गये. सुकन्या ने कहा कि उनके पिता हिरासत में हैं. उन्होंने अभी-अभी अपनी मां को खोया है. इसलिए अभी कुछ नहीं कहूंगी. इसके बाद अधिकारी 10 मिनट के अंदर ही अणुव्रत मंडल के घर से निकल गये.

अणुव्रत की बेटी सुकन्या के नाम हैं कई कंपनियां

अणुव्रत की बेटी के नाम कई कंपनियां हैं, जिनमें एक नीर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड भी है. इस कंपनी के निदेशक सुकन्या और विद्युत वरण नाम की एक सरकारी कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि इस कंपनी के पास नकद और बिना बांड के कर्ज के रूप में पैसे आ रहे थे. इस तरह सुकन्या की कंपनी को चार साल पहले 4 करोड़ 2 लाख रुपये मिले. चार्टर्ड अकाउंटेंट से हुई बातचीत के बाद कई और तथ्य सीबीआई को मिले हैं. सीबीआई ने उन तथ्यों पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: Anubrata Mondal Latest News: सीबीआई दफ्तर नहीं, एसएसकेएम हॉस्पिटल पहुंचे तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल
20 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में अणुव्रत

अणुव्रत मंडल 20 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में है. सूत्रों के मुताबिक, खबर है की अणुव्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या के कई ज्वाइंट अकाउंट हैं. संयुक्त संपत्ति भी है. मालूम हो कि कोलकाता के चीना पार्क का फ्लैट सुकन्या के नाम पर है. इसके अलावा उनके नाम दो और फ्लैट हैं. सुकन्या के नाम से कई अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या गौ तस्करी से जुड़ा कोई लेन-देन अणुव्रत और सुकन्या के संयुक्त खाते के जरिये हुआ था. इतना ही नहीं, सीबीआई सुकन्या की संपत्ति, आय और व्यय खाते का स्रोत भी जानने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें