Advertisement
विनम्रता बनाती है शिक्षा को संपूर्ण
केएनयू का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘स्पंदन-2017’ शुरू अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी ने दिये सफलता के टिप्स सभी स्टूडेंट्सों को जयशंकर की रचना ‘मेरे नाविक’,नागाजरुन के ‘बादल को घिरते देखा है’ का पाठ आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) स्टूडेंटस यूनियन परिचालित दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘स्पंदन-2017’ का उद्घाटन स्थानीय रविन्द्र भवन में मंगलवार […]
केएनयू का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘स्पंदन-2017’ शुरू
अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी ने दिये सफलता के टिप्स सभी स्टूडेंट्सों को
जयशंकर की रचना ‘मेरे नाविक’,नागाजरुन के ‘बादल को घिरते देखा है’ का पाठ
आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) स्टूडेंटस यूनियन परिचालित दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘स्पंदन-2017’ का उद्घाटन स्थानीय रविन्द्र भवन में मंगलवार को कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी तथा यूथ तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
संबोधित करते हुए कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि केएनयू में तीन वर्षो से स्टूडेंट्स पठन-पाठन कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विश्वविद्यालय से बहुत से स्टूडेंटस रिसर्च एवं अन्य कार्यो में लगे हुए हैं. केएनयू के सुयोग्य एवं प्रशिक्षित अध्यापकों के मार्ग दर्शन में स्टूडेंटस विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय का सुनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा तीन वर्षो में विश्वविद्यालय ने काफी ख्याति हासिल की है. स्टूडेंटस भी अनुशासित होकर विद्या ग्रहण कर रहे हैं.
मुख्य अतिथि अख्डा चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि शिक्षा के साथ विनम्रता उसे संपूर्ण बनाती है. विद्वान और ज्ञानवान की पूजा पूरे संसार में की जाती है. उन्होंने कहा कि धन का उपयोग लोग अपने काम के लिए करते हैं, परंतु ज्ञान वह प्रकाश है जिससे सारा संसार प्रकाशित होता है. ज्ञान बांटने से बढ़ता है. केएनयू की ख्याति बढ़ता जा रही है. यहां हजारों हजार स्टूडेंटस शिक्षित होकर अपने सपने साकार कर रहे हैं. उन्होंने केएनयू के भविष्य में और उन्नत होने की कामना की.कार्यक्रम का आरंभ स्टूडेंटसों ने संगीत प्रस्तुत कर किया. अतिथियों को सम्मानित किया गया.
हिंदी विभाग की स्टूडेंटस प्रीति सिंह तथा ममता कुमारी ने जयशंकर प्रसाद की रचना ‘मेरे नाविक’ और नागाजरुन के ‘बादल को घिरते देखा है’ का काव्य पाठ कर सबका मन मोह लिया. बांग्ला एवं राजनीतिक शास्त्र विभाग की स्टूडेंटस अनु सिंह, श्रीजीता बनर्जी, राखी कर्मकार, सुनीता राय, पूजा विश्वकर्मा, शुभ्रा पॉल ने भी काव्य एवं रचना पाठ किया.
विभिन्न विभागों के स्टूडेंटसों द्वारा प्रस्तुत किये गये मनोरंजक नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखा. कार्यक्रम के दौरान कोलकाता के प्रसिद्ध बैंड तिमीर विश्वास लाइव ने श्रोताओं को देर तक झुमने पर विवश कर दिया.
अवसर पर प्रो. सजल भट्टाचार्य, डॉ शांतनू बनर्जी, डॉ सुब्रत पोद्दार, डॉ कुणाल देबनाथ, डॉ सुमीत पारूइ, प्रो. अमिताभ चटर्जी, स्टूडेंटस यूनियन के गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा, कृष्णोंदू पाल, मुहम्मद अजहर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement