Advertisement
आसनसोल स्टेशन से तीन संदिग्ध गिरफ्तार
बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना पुलिस एवं आरपीएफ बल की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या सात से आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये साजिश रचते तीन अभिुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गये अभियुक्तों से आरपीएफ […]
बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना पुलिस एवं आरपीएफ बल की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या सात से आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये साजिश रचते तीन अभिुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गये अभियुक्तों से आरपीएफ वेस्ट पोस्ट ले जाकर पूछताछ की गयी. इसके बाद उन्हें आसनसोल साउथ थाना भेज दिया गया. वरीय रेल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने कहा कि राज्य पुलिस एवं आरपीएफ बलों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर स्टेशन से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है.
इनके खिलाफ विभिन्न मामले थे. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. इनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. संयुक्त छापेमारी टीम में आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजुमदार, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, जहांगिरी मोहल्ला टीओपी प्रभारी अजीत कुंडू, आरपीएफ के सीएंडटीएस के इंस्पेक्टर बासुकीनाथ, आरपीएफ के सीआइबी इंस्पेक्टर एससी साहा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement