Advertisement
फर्जी तरीके से सेना में भरती करानेवाला एजेंट गिरफ्तार
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने फरजी कागजातों के जरिये सेना में भरती कराने के आरोप में रंजीत कुमार राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे सात दिनों के िलये पुलिस रिमांड में भेज दिया. आरोपी रंजीत बिहार के छपरा िजला के भगवान बाजार थाना अंतर्गत […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने फरजी कागजातों के जरिये सेना में भरती कराने के आरोप में रंजीत कुमार राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे सात दिनों के िलये पुलिस रिमांड में भेज दिया. आरोपी रंजीत बिहार के छपरा िजला के भगवान बाजार थाना अंतर्गत फिदर बाजार का निवासी है. उसके िखलाफ फरजी तरीके से प्रमाण पत्र के जरिये सेना में भरती कराने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गयी है. बताया जाता है कि दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में तीन दिनों से सेना में भरती चल रही थी. विभिन्न राज्यों से हजारों परीक्षार्थी इसमें शामिल हुये थे. जांच प्रक्रिया के दौरान अिधकािरयों को कुछ अभ्यर्थियों के आवािसक प्रमाणपत्र पर सन्देह हुआ. पूछताछ के िलये 24 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया गया. देर शाम तक परीक्षार्थियों से पूछताछ की गयी.
उन्होंने बताया िक प्रमाणपत्र उन्हें रंजीत राय नामक व्यक्ति ने िदया है. छात्रों की िनशानदेही पर फरजी तरीके से प्रमाणपत्र मुहैया कराने वाले रंजीत राय को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के लिये हिरासत में लिए गये परीक्षार्थियों को जांच प्रक्रिया के बाद गुप्त बयान दर्ज कर छोड़ िदया गया. गलत तरीके से प्रमाणपत्र मुहैया करा छात्रों से लाखों की ठगी करने वाला एक िगरोह सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement