24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

बराकर : िशल्पांचल में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बराकर हनुमान मंदिर में द्वादस हनुमान जी का भव्य शृंगार, अभिषेक िकया गया. हवन, रामायण पाठ, सुन्दर काण्ड का आयोजन िकया गया. शनिदेव मंदिर, हनुमान चढ़ाई स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना की गयी. कुल्टी स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर कमिटी ने सुबह गाजे-बाजे […]

बराकर : िशल्पांचल में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बराकर हनुमान मंदिर में द्वादस हनुमान जी का भव्य शृंगार, अभिषेक िकया गया. हवन, रामायण पाठ, सुन्दर काण्ड का आयोजन िकया गया. शनिदेव मंदिर, हनुमान चढ़ाई स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना की गयी. कुल्टी स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर कमिटी ने सुबह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. इसमें स्थानीय पार्षद प्रेमनाथ साव के अलावे भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे. कुल्टी. हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कुल्टी अंचल जय श्रीराम के नारों से गूंज गया. सुबह नौ बजे वार्ड 70 अंतर्गत केंदवा बाजार स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना के बाद वार्ड पार्षद प्रेमनाथ साव की अगुवाई में हजारों की संख्या में महिला व पुरूषों ने मिलकर गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली.
जय श्रीराम, जय हनुमान का नारा लगाते हुये भक्त छह नंबर गेट, ईंट भट्ठा, रांचीग्राम, पत्थरखाद, लोकोलाइन होते हुए पुन: मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद िवतरण िकया गया. शोभायात्रा में रीना कुमारी प्रसाद, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती, सुभाष प्रसाद, स्थानीय नेता राजकुमार सिंह, वकील दास, पारस साव आदि शामिल थे. सीतारामपुर में भी धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी गयी. सीतारामपुर, नियामातपुर, धमोमेन, राधानगर, सोदपुर आदि क्षेत्रों के हनुमान मंिदरों में पूजा-अर्चना के िलये सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. सीतारामपुर महावीर मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ िकया गया. लच्छीपुर हनुमान मंदिर में हरिनाम संकीर्तन, महावीर मंदिर में संध्या भजन आयोिजत िकया गया. नियामतपुर छठ तालाब के समीप नवनिर्मित हनुमान मंिदर की प्राण प्रतिष्णा की गयी. कंचन राय समेत कई लोग उपस्थित थे.
सुंदरकांड में उमड़ीं महिलाएं
आसनसोल. कोर्ट स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयेाजन किया गया. इसमें 101 महिलाएं शामिल हुयीं. कोलकाता के राजपारिख ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर नानक राम अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, सुशील अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गुप्ता, विमल गुप्ता, गोकुल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
हनुमान की संजीव प्रतिमा की पूजा हुई : आसनसोल. महिशीला के साहापाड़ा निवासियों ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान की संजीव प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी. महिशीला के तीन वर्षीय बंटी साहा को इलाकेवासियो ने बजरंग बली के रूप में सजाकर पूजनस्थल पर विराजमान कर उसकी पूजा-अर्चना की गयी. उसे देखने के लिए काफी संख्या में इलाकावासियों की भीड़ एकत्रित हुयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें