29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद की जायेंगी घाटे में चल रही खदानें

चुनौती. कोयला सचिव सुशील कुमार ने किया झांझरा क्षेत्र का एकदिवसीय दौरा हरिपुर : कोयला सचिव सुशील कुमार ने स्पष्ट कहा कि घाटे में चलनेवाली सभी खदानों को क्रमिक तरीके से बंद कर दिया जायेगा. इसीएल के झांझरा एरिया के दौरे पर सोमवार को आये श्री कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि […]

चुनौती. कोयला सचिव सुशील कुमार ने किया झांझरा क्षेत्र का एकदिवसीय दौरा
हरिपुर : कोयला सचिव सुशील कुमार ने स्पष्ट कहा कि घाटे में चलनेवाली सभी खदानों को क्रमिक तरीके से बंद कर दिया जायेगा. इसीएल के झांझरा एरिया के दौरे पर सोमवार को आये श्री कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में गहन समीक्षा की जायेगी. इसके पहले उन्होंने झांझरा एमआइसी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर इसीएल के प्रदर्शन की समीक्षा की.
कोयला सचिव श्री कुमार ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) इस वित्तीय वर्ष में 560 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करेगी. जो इस वर्ष के लिए तय उत्पादन लक्ष्य से थाड़ा कम है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष का उत्पादन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक है.
हर मामले में पोजेटिव ग्रोथ है. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोल इंडिया में अधिकांश भूमिगत खदाने घाटा में चल रही है. कंपनी की स्थिति देखते हुए उन खदानों को चलाने में कोई फायदा नहीं है. इन्हें लाभप्रद करने के लिए पहले ही कई पहलकदमियां हो चुकी है. लेकिन सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जो कोयला खदान लाभदायक हैं, केवल उन्हीं कोयला खदानों को चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोयला श्रमिकों के दसवें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीआइ का गठन कर दिया गया है. उसकी बैठके भी लगातार हो रही है. जैसे ही द्विपक्षीय कमेटी में सहमति बन जायेगी, इसे लागू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वेतन समझौते को लंबित रखने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने इस आशंका को खारिज कर दिया कि आगामी वेतन समझौते में श्रमिकों के हितों में कोई कटौती होगी. मीडियाकर्मियों का कहना था कि जेबीसीसीआइ की बैठक में प्रबंधन प्रतिनिधियों का रूख अधिक सकारात्मक नहीं है. हर बार पैकेज राशि में कटौती कर प्रस्ताव रखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वेतन समझौते में श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों को पूरा ध्यान रखा जायेगा.
श्री कुमार ने दावा किया कि सीआइएल ने इस वर्ष भी लाभ अजिर्त किया है तथा देश के महारत्नों में शामिल कंपनियों में इसका प्रदर्शन सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कतिपय तकनीकी कारणों से इसीएल उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी है. लेकिन आगामी वित्तीय वर्ष में इसका शानदार प्रदर्शन होगा. यह अपना लक्ष्य भी हासिल कर लेगी. उन्होंने कहा कि इसीएल का भविष्य काफी बेहतर है तथा कई नयी परियोजनाओं को मंजूरी मिली है और उनका काम भी शुरू हो गया है.
अधिकारियों संग परियोजना का किया निरीक्षण
झांझरा एरिया के दौरे पर पहुंचे कोयला सचिव श्री कुमार के साथ इसीएल के सीएमडी (प्रभारी) आरआर मिश्र तथा कार्मिक निदेशक केएस पात्न भी थे. झांझरा एरिया पहुंचने के बाद झांझरा अतिथिगृह में उनका जोरदार स्वागत अधिकारियों ने किया. तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) अजय कुमार सिंह, झांझरा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अभिजित मल्लिक, अतिरिक्त महाप्रबंधक कमलकांति सरकार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक (प्रभारी ) एसपी राय तथा एरिया जेसीसी सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया.
कोयला सचिव श्री कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम झांझरा एमआइसी प्रोजेक्ट पहुंची. मांइस का निरीक्षण करने के लिए सभी अधिकारी प्रोजेक्ट में उतरे. सनद रहे कि इस खदान में लोंगवाल पद्धति से कोयले का उत्पादन होता है. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी ला तथा आवश्यक निर्देश दिया.
कंपनी की स्थिति की समीक्षा के लिए की बैठक
वृक्षारोपण के बाद कोयला सचिव श्री कुमार ने सीएमडी श्री मिश्र और अन्य अधिकारियों के साथ झांझरा अतिथिगृह में रिव्यू बैठक की. चालू वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन के कारणों की जानकारी ली तथा कंपनी के भविष्य से जुड़े कई तकनीकी जानकारी भी शेयर किये. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में सुधार लाना होगा. आगामी वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हासिल करना होगा तथा इसकी रणनीति अभी से ही बनानी होगी. बैठक में सीएमडी, सभी निदेशक, सभी विभागाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय महाप्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें