Advertisement
वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत
नितुरिया/सांकतोड़िया. नितुरिया थाना अंतर्गत सुभाष सेतु के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में सांकतोड़िया कॉलोनी मोड़ निवासी नसीम खान की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय युवकों ने पुल पर जाम कर दिया. पुरुलिया-आसनसोल के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. आंदोलनकारी दुर्घटना […]
नितुरिया/सांकतोड़िया. नितुरिया थाना अंतर्गत सुभाष सेतु के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में सांकतोड़िया कॉलोनी मोड़ निवासी नसीम खान की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय युवकों ने पुल पर जाम कर दिया. पुरुलिया-आसनसोल के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. आंदोलनकारी दुर्घटना के लिए पुलिस की अवैध वसूली को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. पुलिस अधिकारिकयों के साथ वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि वसूली की शिकायत मिली है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार की रात नाका चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच चल रही थी. नसीम खान अपने ट्रक से संबंधित दस्तावेज लेकर पुलिसकर्मियों के पास जा रहा था. इसी बीच पुल के पास सरिया से लदी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहनकर्मियों का आरोप है कि वह पुलिस कर्मियों के लिए रिश्वत की राशि लेकर जा रहा था. निवासियों ने उसे हरमाडीह स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया. स्थिति गंभीर देख कर उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर सुबह होते ही स्थानीय निवासियों ने मुआवजे की मांग तथा जांच के नाम पर पुलिस वसूली के विरोध में सुभाष पुल को जाम कर दिया. दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. पुरुलिया से आसनसोल पूरी तरह कट गया. यात्री विभिन्न वाहनों में फंसे रहे. आंदोलनकारियों का गुस्सा पुलिसकर्मियों पर था. उनका कहना था कि रोजाना जांच के नाम पर वसूली होती है. पुल पर पर्याप्त प्रकाश नहीं होने पर इस तरह की दुर्घटना होती है. वे इस व्यवस्था को समाप्त कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद सांकतोड़िया फांड़ी में आसनसोल पुलिस तथा पुरुलिया जिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलनकारियों संग बातचीत हुयी. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास तथा रघुनाथपुर के एसडीपीओ गोपाल गोस्वामी, सीआइ (रघुनाथपुर), कुल्टी थाना प्रभारी ए दास गुप्ता, पूर्व नपा अध्यक्ष विमान आचार्य, नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, अपराजित बनर्जी, डॉ सुबल चक्रवर्ती, पार्षद अभिजीत आचार्य, पार्षद साधन पाल आदि उपस्थित थे. बैठक में मुआवजे की सहमति बनने पर मामला शांत हुआ. सड़क जाम हटने के तुरंत यात्रियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement