पारदर्शिता. आसनसोल रेल मंडल के 19 हजार कर्मियों की सेवा जानकारी देखें एक क्लिक में
Advertisement
कार्मिक विभाग अपलोड करेगा इस माह में
पारदर्शिता. आसनसोल रेल मंडल के 19 हजार कर्मियों की सेवा जानकारी देखें एक क्लिक में आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा संबंधित सभी जानकारियों को रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर इस माह के अंत तक अपलोड किया जायेगा, ताकि सेवा शत्तरे में पूरी पारदर्शिता बनी रहे. आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत […]
आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा संबंधित सभी जानकारियों को रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर इस माह के अंत तक अपलोड किया जायेगा, ताकि सेवा शत्तरे में पूरी पारदर्शिता बनी रहे.
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न विभागों, वर्कशॉप तथा स्टेशनों सहित विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत सभी रेल कर्मियों की सेवा से संबंधित समस्त जानकारियां इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेवसाइट पर फरवरी माह तक उपलब्ध हो जायेगा. इस दिशा में कार्मिक विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. आसनसोल मंडल के सीनियर मंडल कार्मिक अधिकारी (एसआर डीपीओ) अभिषेक केसरवानी ने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम,
2005 के तहत सरकारी विभागों में पूरी पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन से लेकर सेवा से संबंधित सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर डालने का प्रावधान है. पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता सहित इसके हावडा, सियालदह, तथा मालदा मंडलों के अधिकारियों की सारी सूचनाएं वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है. इस दिशा में आसनसोल मंडल में कार्य चल रहा था. इस संदर्भ में अवर रेल मंडल प्रबंधक (एडीआरएम) इसहाक खान के पास पूर्व रेलवे मुख्यालय से पत्र आया था. जिसे एडीआरएम श्री खान ने कार्मिक विभाग को अग्रसारित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि इस निर्देश के बाद कार्मिक विभाग की ओर से आसनसोल मंडल के रेल कर्मियों के मूल वेतन और उनके नियोजन से संबंधित सारी जानकारियां फरवरी माह के अंत तक इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेबवसाइट इंडियनरेलवेजडॉटगोडॉटइन पर उपलब्ध होंगी. वेबसाइट पर रेलवे के उच्च अधिकारियों से लेकर सामान्य केटेगरी के कर्मचारियों का भी ब्यौरा उपलब्ध रहेगा.
श्री केसरवानी ने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न विभागों में 19 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके विवरण तो हैं पर सबकी बारिकी से जांच किये जाने के बाद ही इनके ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे. रेल मंडल के इडीपी विभाग में रेल कर्मचारियों के ब्यौरों को अपडेट एवं जांच की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. सभी ब्यौरों के अपडेट किये जाने के बाद उन्हें रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जायेंगा. जिसके बाद वे जनसाधारण के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे के मदर वेबसाइट पर जाने के बाद पूर्व रेलवे जोन सेलेक्ट कर क्लिक कर आसनसोल डीविजन सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद जिस कर्मचारी या अधिकारी का ब्यौरा चाहते हैं, उसके नाम, पद, कार्यस्थल और अन्य जानकारियां देने के बाद ब्यौरे स्क्रिन पर उपलब्ध होंगे.
स्मार्ट कार्ड से रिटायर्ड रेलकर्मियों का इलाज
अब रिटायर्ड रेलकर्मियों का कैशलेस तरीके से निजी अस्पतालों में इलाज होगा. इसको लेकर सरकार की ओर से हरी झंड़ी मिल गयी है. कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसइ) को एक मार्च से लागू कर दिया जायेगा. फिलहाल यह योजना दिल्ली, मुबई, चेन्नई और कोलकाता में रिटायर्ड रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए शुरू की जा रही है. यहां इस प्रयोग के सफल होने पर पूरे देश में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए एक कैशलेस स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा. रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज कराने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए यह योजना लांच की गयी है. यूनियन नेताओं के अनुसार यह योजना पूरी तरह से मजदूर विरोधी है. उनका तर्क है कि इस समय भी आम अस्पतालों की तुलना में रेलवे अस्पतालों में बहुत बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. सरकार इस योजना के माध्यम से धीरे-धीरे रेलवे अस्पतालों को बंद करने की साजिश कर रही है. इस निर्णय का विरोध किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement