Advertisement
बीएमएस ने की सेवानिवृत श्रमिकों को लीज पर क्वार्टर देने की मांग
दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने डीएसपी प्रशासनिक भवन के समक्ष किया प्रदर्शन क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर िबजली, पानी का हो रहा मुफ्त इस्तेमाल दुर्गापुर. तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार सुबह भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने टाउनशिप स्थित डीएसपी प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन िकया. संघ ने डीएसपी के […]
दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने डीएसपी प्रशासनिक भवन के समक्ष किया प्रदर्शन
क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर िबजली, पानी का हो रहा मुफ्त इस्तेमाल
दुर्गापुर. तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार सुबह भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने टाउनशिप स्थित डीएसपी प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन िकया. संघ ने डीएसपी के महाप्रबंधक टीए एंड टीएस सतीश प्रसाद गुप्ता को मांगों से संबंधी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की.
संगठन के महासचिव अरूप कुमार राय ने बताया कि डीएसपी से सेवािनवृत श्रमिकों के क्वार्टर की लीज बढ़ाने की मांग की गई है. श्रमिकों को लाइसेंस सहित क्वार्टर देना होगा. डीएसपी के अनेक क्वार्टरों पर अवैध रूप से बाहरी लोगों ने कब्जा करके रखा है. बिजली और पानी का मुफ्त इस्तेमाल िकया जा रहा है.
उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा उन्हें क्वार्टर से निकालने की मांग की गई है. इन क्वार्टरों को डीएसपी के सेवानिवृत श्रमिकों को लीज पर आवंटित करने का अनुरोध प्रबंधन से िकया गया है. उन्होंने बताया िक ज्ञापन के जरिये शहर के विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट लाइट और सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की गई है. मौके पर संगठन के समीर सिंह राय दुर्गा दास टुडू, प्रकाश प्रसाद आदि मौजूद थे.
िवकास कार्य में हो रहा भेदभाव: जामुड़िया. तीन सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जामुिड़या भाजपा ग्रामीण मंडल ने जामुड़िया बीडीओ अनुपम चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान आसनसोल भाजपा जिला के उपाध्यक्ष सभापति सिंह, डॉ प्रमोद पाठक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मृणालकांित घोष, जिला सचिव संतोष सिंह, लखन बावरी, रंजीत गांधी, अनिरुद्ध प्रसाद, राणा बनर्जी, राजू बावरी उपस्थित थे. सभापति सिंह ने बताया कि जामुिड़या में अवैध बालू का कारोबार चरम सीमा पर है. अवैध कोयला कारोबार भी धड़ल्ले से किया जा रहा है. कुनुस्तोिरया मंे अवैध रूप से गुल फैक्ट्री चलाई जा रही है.
खुलेआम कोयला सप्लाई हो रही है. उन्होंने राशन कार्ड में सुधार, सांसद कोटा से मिलने वाली रािश से िवकास कार्य में भेदभाव न करने की मांग की. उन्होंने कहा िक गीतांजलि योजना का लाभ केवल सत्ता समर्थकों को ही मिल रहा है. बीडीओ ने ज्ञापन स्वीकारते हुए उचित कारवाई का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement