27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबी कॉलेज,बीसी कॉलेज में टीएमसीपी का परचम लहराया

सिर्फ तृणमूल छात्र परिषद के प्रत्याशियों ने ही किया नामांकन पत्र दाखिल आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी, डीएसओ के दो-दो प्रत्याशी शामिल निर्विरोध जीत तय मानकर टीएमसीपी कर्मियों ने निकाली विजय रैली, जश्न आसनसोल. विभिन्न कॉलेजों में छात्र संसद के लिए हो रहे चुनावों के कार्यक्रम के तहत बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किये गये […]

सिर्फ तृणमूल छात्र परिषद के प्रत्याशियों ने ही किया नामांकन पत्र दाखिल
आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी, डीएसओ के दो-दो प्रत्याशी शामिल
निर्विरोध जीत तय मानकर टीएमसीपी कर्मियों ने निकाली विजय रैली, जश्न
आसनसोल. विभिन्न कॉलेजों में छात्र संसद के लिए हो रहे चुनावों के कार्यक्रम के तहत बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किये गये तथा जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी गयी.
शहर के बीबी कॉलेज तथा बीसी कॉलेज में सिर्फ तृणमूल छात्र परिषद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अन्य किसी छात्र संगठन के पर्चा न दाखिल किये जाने से तृणमूल छात्र परिषद की निर्विरोध जीत तय है. आसनसोल गल्र्स कॉलेज में एबीवीपी तथा डीएसओ के दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इन चार सीटों के लिए आगामी 27 जनवरी को मतदान होने की संभावना है. गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों की जीत की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. बुधवार को दोपहर दो बजे तक नामांकन करन ेके लिए समय निर्धारित था. बीबी कॉलेज में सुबह 11 बजे में दोपहर दो बजे तक तृणमूल छात्र परिषद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. तीन बजे इनकी जांच की गयी. इस प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी. कॉलेज में टीएमसीपी के 104 प्रत्याशियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगायी गयी. हर सीट के लिए एक प्रत्याशी है. इस कारण सबकी निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है.
बीसी कॉलेज में 90 सीटों के लिए नामांकन फॉर्म लिये गये थे. जिसमें से स्क्रु टनी के बाद सभी फॉर्म सही पाकर उनकी सूची नोटिस बोर्ड पर लगायी गयी. आसनसोल गल्र्स कॉलेज में टीएमसीपी के 84 प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र जमा किये. जिसमें से स्क्रुटनी के बाद 52 प्रत्याशियो के नामो की सूची नोटिस बोर्ड पर जारी कर दिया गया. इसके साथ ही एबीवीपी के दो प्रत्याशियो तथा डीएसओ के दो नामांकन जमा किये गये है. काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) में टीएमसीपी के कुल 76 प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र लिये थे. नामांक पत्रों की जांच के बाद 57 प्रत्याशियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है.
टीएमसीपी के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल ने बताया कि टीएमसीपी के प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र जमा करा दिया है. सभी प्रत्याशियो के नामो की सूची स्कुट्रनी के बाद सामने आ चुकी है.
काजी नजरूल विश्वविद्यालय, बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज में किसी अन्य छात्र यूनियन के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है. सभी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय में निविरोध टीएमसीपी ने जीत का परचम लहराया है. साथ ही विरोधियेा ने भी अपने गणतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें तहत आसनसोल गल्र्स कॉलेज में डीएसओ के दो प्रार्थी तथा एबीवीपी के दो प्रार्थियो ने नामांकन पत्र जमा किये है. पार्टी के निर्देशो का शांतिपूर्ण ढंग से पालन किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रथम बार छात्र संसद का गठन हो रहा है.
काजी नजरूल विश्वविद्यालय में टीएमसीपी कर्मियों ने विजय रैली निकाली. जो विश्वविद्यालय परिसर से निकलकर एनएच दो तक आने के बाद वापस विश्वविद्यालय लौट गयी. ‘मां माटी मानुष’ की जीत के नारे के साथ एक दूसरे को अबीर लगाया. इसमें यूनिट के आदर्श शर्मा, रघु राय, गौरव गुप्ता, आसनसोल नार्थ ब्लॉक टू तृणमूल अध्यक्ष उत्पल सिन्हा आदि ने नेतृत्व किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें