सड़क सुरक्षा सप्ताह में आइएसपी के सीइओ आरके राठी ने जतायी चिंता
शहर को दुर्घटना शून्य करने के लिए अधिक सतर्कता, योगदान की अपील
बर्नपुर : आइएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) राजेश कुमार राठी ने कहा कि सड़क पर सुरक्षा नहीं बरतने से पूरे देश में प्रति वर्ष लाखों व्यक्तियों की मृत्यु होती है. यह संख्या सभी युद्धों में हुई मृत्यु की कुल संख्या से ज्यादा है और भारत में ही प्रति दिन 20 से ज्यादा बच्चों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है. वे सोमवार को शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत इस्को स्टील प्लांट में मंगलवार को आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नारों से सुसज्जित वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया.
टनेल गेट के संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में सभी उच्च अधिकारियों के साथ कर्मी, यूनियन नेता और स्कूल के बच्चे शामिल थे. यह वाहन पूरे शहर में घूम-घूम कर सप्ताह भर यातायात सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न आधारभूत जानकारी जनता के बीच देगा. इसके साथ ही सप्ताह भर इस्को स्टील प्लांट यातायात सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्र म आयोजित करेगा. इसमें वाहनों का फिटनेस चेक करना, स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियंत्नण कराना, क्विज, वाहनों के गति को चेक करना, हेलमेट चेक करना इत्यादि शमिल होंगे.
संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राठी ने कहा कि सड़कदुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी को और अधिक सतर्क रहना होगा. बर्नपुर की सड़को को दुर्घटनाशून्य रखने के लिए सभी के योगदान व प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग के लिए इस्को स्टील प्लांट की तरफ धन्यवाद दिया.